Thursday 19 December 2013

खेजड़ी हैल्थ सेन्टर की ओर से गणपति पब्लिक स्कूल, खौनागोरियान के बच्चों के लिए 32 लोहे की टेबल, स्टूल सप्रेम भेंट की गई।

दिनांक 20 दिसम्बर, 2013 को खेजड़ी हैल्थ सेन्टर से 10 किमी. दूरी पर गणपति पब्लिक स्कूल, खौनागोरियान के छात्र/छात्राओं के बैठने के लिए खेजड़ी हैल्थ सेन्टर द्वारा 32 लोहे की टेबल, स्टूल सप्रेंम भेट की गई। 








गणपति पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अध्यापिका ने खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर की मानद निदेशक श्रीमती जी.जे.उन्नीथान एवं विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक भँवर लाल कुमावत को माला पहना कर स्वागत किया गया एवं खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की मानद निदेशक श्रीमती जी.जे. उन्नीथान ने टेबल, स्टूल का रिबन काट कर उदघाटन किया।






सेन्ट थेरिसीया फाण्डेशन, निदरलेण्ड द्वारा खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की मानद निदेशक श्रीमती जी.जे. उन्नीथान ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक लच्छू राम मौर्य को सहयोग राशी के रूप में चेक दिया गया। विद्यालय के सभी बच्चों ने सेन्ट थेरिसीया फाण्डेशन, निदरलेण्ड एवं खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र को धन्यवाद दिया। 






                              
20th Decmber 2013: Due to a donation received from St. Theresia Foundation, The Netherlands, we were able to present funds for the purchase of 32 tables and stools at Ganpati Public School. at village Khonagoriah Till now all children were sitting on the floor on durries. The cheque was handed over to the headmaster, Shri Lachoo Ram Mauriya.

  भँवर लाल कुमावत                                                                 जी.जे.उन्नीथान  
 (कार्यक्रम समन्वयक)                                                              (मानद निदेशक)



Friday 13 December 2013

खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से दिगंतर उच्च माध्यमिक विद्यालय, भावगढ़ में स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। (English Summary at the end)

दिनांक 11 दिसम्बर, 2013 को प्रातः 10 बजे से दिगंतर उच्च माध्यमिक विद्यालय, भावगढ़ में खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के बेनर तले विद्यालय के छात्र/छात्राओं के लिए स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर गुंज संस्थान के लोकेश एवं 5 कलाकारो द्वारा नुक्कट नाटक का आयोजन किया गया।







कार्यक्रम की शुरूआत गुंज  संस्थान के कलाकारो ने गणेश गीत के साथ की। नुक्कड नाटक के कलाकारो द्वारा सभी छात्र छात्राओं को गीतों के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना, रोड़ एक्सीडेन्ट, प्रोटिन, विटामिन, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं अन्य जानकारीयां दी गई एवं सवाल जवाब किये एवं विद्यालय के बच्चों द्वारा कविताओं की प्रस्तुति भी हुई जो बहुत सुन्दर ढंग से प्रस्तुत की गई। 





दिगंतर विद्यालय के लगभग 400 छात्र/छात्राओं एवं विद्यालय के सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं ने नुक्कड नाटक का आनंद प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में दिंगतर विद्यालय के अध्यापक द्वारा गुंज संस्था के कलाकारो को धन्यवाद दिया।








11th December 2013: Artists giving a performance about different aspects of Health at the Digantar Senior Secondary School, Bhavgarh village, 8km to the east of the Health Centre. Attendance: 400 students and teachers. There was good interaction about nutrition, personal hygiene, prevention of accidents at home, school and on the road.

भँवर लाल कुमावत जी.जे. उन्नीथान
कार्यक्रम समन्वयक मानद निदेशक

Wednesday 11 December 2013

गणपति पब्लिक स्कूल, खौनागोरियान के कक्षा 2 से 8 के 65 छात्र/छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं 17 छात्राओं की निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच की गई। (English summary at the end)

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर के डॉ. उषा संघी, नर्स ममता, लेबटेकनिसियन बाबूराज एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक भँवर लाल कुमावत द्वारा गणपति पब्लिक स्कूल, खौनागोरियान के कक्षा 2 से 8 तक 65 छात्र/छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं 17 छात्राओं की निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच की गई। 






दिनांक 5, 6 दिसम्बर, 2013 को विद्यालय के कुल 65 छात्र/छात्राओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण हुआ जिसमें लगभग 40 प्रतिशत बच्चों का उनकी उम्र के अनुसार कम वजन के पाये गये। स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान आपके विद्यालय के 6 आँखों के लिए, 4 दांतों के लिए, 2 कान के लिए एवं 2 सामान्य के लिए खेजडी स्वास्थ्य केन्द्र पर रैफर किया गया। 

लिखित पत्र में विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कहा गया कि इन सभी बच्चों को परिवारजन के साथ स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजने का प्रयास करे। विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं को स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान दवाईया भी निःशुल्क दि गईं है। 
     
5th -6th  December 2013: Medical check-up of 65 students of classes 2 to 8 at Ganpati Public School, Khonagoriah, as well hemoglobin checking of 17 adolescent girls. Dr. Usha Sanghi, sister Mamta, lab technician Baburaj and health educator Bhanwar Lal were in attendance. 40% children were below standard weight. Medicines and protein syrup were distributed freely. 

 भँवर लाल कुमावत                            जी.जे.उन्नीथान
  (कार्यक्रम समन्वयक)  (मानद निदेशक)

नवज्योति पब्लिक स्कूल के कक्षा 1 से 8 के 135 छात्र/छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं 35 छात्राओं की निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच की गई। (English summary at the end)

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर के डॉ. प्रेम शेखावत, डॉ. उषा संघी, नर्स ममता, लेबटेकनिसियन बाबूराज एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक भँवर लाल कुमावत द्वारा विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक 135 छात्र/छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं 35 छात्राओं की निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच की गई। 






दिनांक 21, 22, 28 नवम्बर 2013 को नवज्योति पब्लिक स्कूल, उदयपुर गिलारिया के 135 छात्र/छात्राओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया। जिसमें लगभग 45 प्रतिशत बच्चों का उनकी उम्र के अनुसार कम वजन के पाये गये। विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं को स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान बच्चों लगभग 90 बोतल प्रोटिन सिरप, जुखाम, बुखार, पेट, कान, आंख, दांत आदि के लिए लगभग 69 बच्चों को निःशुल्क दवाईया भी दि गईं है। 



स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय के 7 आँखों के लिए, 4 दांतों के लिए, 1 कान के लिए एवं 4 सामान्य के लिए खेजडी स्वास्थ्य केन्द्र पर रैफर किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक को लिखित पत्र द्वारा कहा गया कि इन सभी बच्चों को परिवारजन के साथ स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजने का प्रयास करे। 






वर्ष 2013-14 में विद्यालय को कोई भी बच्चा बिमार हो जाता है तो वह बच्चा प्रधानाध्यापक जी के पास एक रेफरल स्लिप दी गई वह रेफरल स्लिप लेकर खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र आता है तो उसका ईलाफ निःशुल्क किया जायेगा। 





21, 22, and 28 November 2013:  Medical check-up  of 135 children of class 1 to 8 at Navjyoti Public School, Udaipur Gilaria, as well as hemoglobin checking of 35 adolescent girls. Most children were underweight. Dr. Prem Shekhawat and Dr. Usha Sanghi, sister Mamta, lab technician Baburaj and health educator Bhanwar Lal were in attendance. . Medicines and 90 bottles of protein syrup were distributed freely. 69 children were given medication for various diseases and several were referred to come to the Health Centre for further treatment. 














 भँवर लाल कुमावत                                                    जी.जे.उन्नीथान
 (कार्यक्रम समन्वयक)                                                (मानद निदेशक)

मंजू पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुन्दनपुरा के 138 बच्चों निः शुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं 50 बालिकाओं का हिमोग्लोबिन जांच की गई। (English summary at the end)

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर, जगतपुरा, जयपुर द्वारा चलाया जा रहा ‘‘विद्यालय स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम’’ के तहत 2013 अक्टूबर माह की 17, 18 एवं 24 तारिख को मंजू पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुन्दनपुरा के कक्षा 5 से 12 तक के 138 छात्र/छात्राओं का खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के दल डॉ. उषा संघी, लेबटेकनिसियन बाबूराज, नर्स ममता एवं स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया एवं विद्यालय की 12 वर्ष से अधिक उम्र की 50 बालिकाओं का हिमोग्लोबिन की जांच निःशुल्क की गई। स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान दवाईयां भी निःशुल्क दी गई।

विद्यालय में स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान 26 बच्चों को आँखों के लिए, 1 दांतो के लिए, 2 कान के लिए एवं 1 सामान्य के लिए खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र पर रैफर किया गया। इन बच्चों आंखो के लिए चश्मे भी निःशुल्क दिये जायेगे एवं अन्य बिमारियों का भी इलाज करवाया जायेगा। 

विद्यालय में 70 प्रतिशत बच्चे कम वजन के पाये गये एवं 46 बच्चों का उनकी उम्र के अनुसार बहुत कम वजन पाया गया एवं हिमोग्लोबिन टेस्ट के दौरान पता चला कि 4 बालिकाओं में गंभीर खून की कमी पाई गई। जिनको आइरन फोलिक एसिड एवं प्रोटिन सिरप दी गई। 







17, 18 and 24 October 2013: Medical check-up of 138 children of class 5 to 12 at Manju Public Senior Secondary School, Kundanpura, as well as hemoglobin checking of 50 adolescent girls. 70% children were under weight and 46 children were severely underweight. 4 girls were extremely anemic. Dr. Usha Sanghi, sister Mamta, lab technician Babu Raj and Health coordinator Bhanwar Lal were in attendance. 


 भँवर लाल कुमावत                जी.जे.उन्नीथान
 (कार्यक्रम समन्वयक)                (मानद निदेशक)


Tuesday 26 November 2013

खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय, दांतली में 700 छात्र/छात्राओं स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भूरथल में बच्चों के लिए खाने की थालियां भेट की गई| (English summary at the end)

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर
टोडीरमजानीपुरा, जयपुर


खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय, दांतली में स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर नुक्कड नाटक का आयोजन हुआ।
एवं
खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भूरथल के छात्र/छात्राओं को खाने की 50 स्टील की थालिया विद्यालय को भेंट की गई।

दिनांक 26 नवम्बर, 2013 को प्रात 10 बजे से बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय, दांतली में खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से विद्यालय के छात्र/छात्राओं के लिए स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर गुंज संस्थान के 7 कलाकारो द्वारा नुक्कट नाटक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत की विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ की एवं श्रीमति जी.जे. उन्नीथान, डॉ. अल्का रॉव एवं निदरलेण्ड से आये अतिथीयों का स्वागत गीत के माध्यम से छात्राओ ने स्वागत किया एवं सभी महानुभावों का विद्यालय की छात्राओं ने तीलक करके व माला पहना कर स्वागत किया गया। खेजडी हैल्थ सेन्टर की मानद निदेशक जी.जे. उन्नीथान ने स्वास्थ्य केन्द्र के बारे में एवं स्वास्थ्य दो शब्द कहे। 




नुक्कड नाटक के माध्यम से सभी छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना, रोड़ एक्सीडेन्ट, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं अन्य जानकारीयां दी गई एवं सवाल जवाब किये। विद्यालय के करीब 600-700 छात्र/छात्राओं एवं विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाओं ने नुक्कड नाटक का आनंद प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमति उन्नीथान जी ने सभी प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया।





खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से दिनांक 26 नवम्बर, 2013 को प्रातः 11.30 बजे से राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भूरथल के छात्र/छात्राओं को खाने के लिए निदरलेण्ड से आये डानियल मेडम ने खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर 50 स्टील की थालियां भेट की गई। 








गुंज संस्थान के कलाकारो द्वारा विद्यालय के बच्चों के साथ सवाल जवाब किये गये और स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर स्वास्थ्य गीत भी सुनाये गये। जिसमें बच्चों व अध्यापको ने आनंद लिया।  









26 November 2013:  During the visit of Ms. Danielle Brink of Children of Tomorrow, The Netherlands,  a so called “street theatre” performance was organized in Bal Bharti Senior Secondary School, Dantli, where about 700 students were present, as well as the teachers. The programme, mainly relating to health issues was very much appreciated.  After this performance, we visited Government Secondary School, Burthal (15 km east), where we distributed 50 steel plates for the children’s lunches, which were urgently needed. 


भँवर लाल कुमावत                                         जी.जे. उन्नीथान
कार्यक्रम समन्वयक                                        मानद निदेशक

Monday 14 October 2013

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर के द्वारा बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, खातीपुरा के कक्षा 5 से 12 के 120 छात्र/छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं 42 छात्राओं की निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच की गई। (English summary at the end)

खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा निःशुल्क विद्यालय स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, खातीपुरा में खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के दल डॉ. उषा संघी, नर्स ममता, लेबटेकनिसियन बाबूराज एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक भँवर लाल कुमावत द्वारा विद्यालय के कक्षा 5 से 12 तक 120 छात्र/छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं 42 छात्राओं की निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच की गई। 




दिनांक 3, 10, 11 अक्टूबर, 2013 को विद्यालय के कुल 120 छात्र/छात्राओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया जिसमें लगभग 23 बच्चों का उनकी उम्र के अनुसार बहुत कम वजन के पाये गये। स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय मेे 7 आँखों के लिए, 1 दांतों के लिए, 3 जांच करवाने के लिए, 3 कान के लिए एवं 4 सामान्य के लिए खेजडी स्वास्थ्य केन्द्र पर रैफर किया गया। ताकि इन बच्चों की जांच करवा कर इनका इलाज करवा सके। 




दिनांक 3 अक्टूबर, 2013 को विद्यालय में खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के लेबटेकनिसियन बाबुराज एवं स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने 42 छात्राओं का निःशुल्क हिमोग्लोनि जांच की गई। जिसमें विद्यालय की 4 छात्राओं को गंभीर खून की कमी पाई गई। प्रधानाध्यापक को बताया गया कि इन छात्राओं पर लगातार ध्यान रखने की जरूरत है एवं कृपया इन छात्राओं के परिवारजनों को बुलाकर समझावे और खान-पान में परिवर्तन करने की जरूरत है। इन 4 छात्राओं को खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा प्रोटिन सिरप, आईरन की गोलिया भी दी गई। 


विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं को स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान दवाईया भी निःशुल्क दि गईं है और वर्ष 2013-14 में विद्यालय को कोई भी बच्चा बिमार हो जाता है तो वह बच्चा प्रधानाध्यापक जी के पास एक रेफरल स्लिप दी गई वह रेफरल स्लिप लेकर खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र आता है तो उसका ईलाज निःशुल्क किया जायेगा। 

3, 10, 11 October 2013: Medical check-up of 120 students of class 5 to 12 at Bal Vidya Mandir Senior Secondary School, Khatipura village, as well as hemoglobin checking of 42 adolescent girls. 23 children were underweight and 4 girls severely anemic. Protein syrup and medicines were freely distributed; some were referred for further treatment to the Health Centre. Dr. Usha Sanghi, sister Mamta, lab technician Baby Raj and school educator Bhanwar Lal were in attendance.

  
भँवर लाल कुमावत
 (कार्यक्रम समन्वयक)

14 अक्टूबर, 2013 को मंजू पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुन्दनपुरा की कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 80 छात्र/छात्राओं के साथ खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर फर्स्ट एड स्वास्थ्य प्रषिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। (English summary at the end)

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर की ओर से विद्यालयों में चल रहे स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिनांक 14 अक्टूबर, 2013 को प्रातः 9 बजे से प्रातः 11 बजे तक कुन्दनपुरा गांव के मंजू पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 80 छात्र/छात्राओं के साथ स्वास्थ्य फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यशाला का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें डॉ. किरण टण्डन व स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने फर्स्ट एड एवं स्वास्थ्य के बारे अनेक जानकारीयां दी गई।


डॉ. किरण टण्डन ने कार्यशाला में बच्चों के साथ अध्यापकगणों ने भी फर्स्ट एड  प्रशिक्षण आनन्द लिया। बच्चों ने डॉक्टर द्वारा बताये गये प्रयोग करके आंनद लिया एवं उसे प्रेक्टीकल रूप करके भी देखा। डॉ. किरण टण्डन ने सभी छात्र/छात्राओं को एक साथ मानव डम्मी के जरिये कैसे फर्स्ट एड दिया जाये एवं घायल व्यक्ति को कैसे बचाया जाये इसके बारे में अवगत कराया गया। 

डॉ. किरण टंडन ने निम्न जानकारी विधिवत रूप से पावर पाईंट प्रस्तुति करके व प्रेक्टीकल रूप करके दिखाया व अन्य जानकारी भी दी गई जैसे जहरिले जानवर के काटने पर क्या करना चाहिये, आग से जलना, पानी में डूबने, बिजली का झटका लगने पर रोगी को क्या प्राथमिक उपचार दे सकते है उसके बारे में बताया गया, स्वशन क्रिया के माध्यम से कैसे दुर्घनाग्रस्त व्यक्ति को बचाया जा सकता है डम्मी द्वारा बेहोष व्यक्ति को कृत्रिम श्वास देकर आप उसे होष में लाना बताया गया, कैसे आप किसी व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दे कर उसे सुरक्षित अस्पताल पहुंचाकर उसको जीवनदान दे सकते है, पी.सी.बी.आर. के जरिये दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को कैसे बचाया जाये इसके बारे जानकारी दी गई, इत्यादि के बारे जानकारी दी गई।

सड़क दूर्घटना को लेकर एक विडियों भी दिखाया गया जिसमें दुर्घटना व्यक्ति को कैसे बचाये एवं हमारी जिम्मेदारी क्या होती है एवं दुर्घटना व्यक्ति को कैसे सी.पी.सी.आर. दिया जाता हैं।

14 October 2013: A first aid training course was organised at Manju Public Senior Secondary School, in which 80 students of class 9 to 12 participated. Dr. Kiran Tandon was the instructor and with the use of a detailed power point presentation and a dummy , as well as a video on accident prevention the students were trained to extend first aid, when necessary. This programme was very much appreciated.

 भँवर लाल कुमावत
 (कार्यक्रम समन्वयक)

Wednesday 9 October 2013

गांधी जंयती के उपलक्ष में खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से 2 अक्टूबर, 2013 को राजकीय माध्यमिक विद्यालय खौनागोरियान के लगभग 150 छात्र/छात्राओं को स्वास्थ्य सम्बन्धि जानकारीयां दी गई । (English summary at the end)

खेजड़ी सर्वोदय सामान्य स्वास्थ्य एवं आई केयर सेन्टर

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर की ओर से विद्यालयों में चल रहे स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम के तहत गांधी जयंति के उपलक्ष मंे दिनांक 2 अक्टूबर, 2013 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक जगतपुरा से 20 किलोमीटर दूर स्थित खौनागोरियान गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के सभी अध्यापको एवं कक्षा 5 से 10 तक के लगभग 150 छात्र/छात्राओं को खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से डॉ. सुनिता शर्मा एवं स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने बच्चों को स्वास्थ्य सम्बन्धि जानकारिया दी गई।

डॉ. सुनिता शर्मा ने स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारीयां देते हुए बताया कि पेट दर्द, नकसीर आना, दिल का दौरा पड़ना, कुत्ते, बन्दर व अन्य जानवर के काटने पर क्या प्राथमिक उपचार किस तरह कर सकते है उसके बारे में बताया गया, मिर्गी के दोरे आने पर क्या करना, बेहोशी की हालत मे क्या करना, उन कारणों से प्रभावित होने से कैसे बचाना है ।

जहरिले जानवर के काटने पर क्या करना चाहिये, आग से जलना, पानी में डूबने, बिजली का झटका लगने पर रोगी को क्या प्राथमिक उपचार दे सकते है उसके बारे में बताया गया, स्वशन क्रिया के माध्यम से कैसे दुर्घनाग्रस्त व्यक्ति को बचाया जा सकता है, कैसे आप किसी व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दे कर उसे सुरक्षित अस्पताल पहुंचाकर उसको जीवनदान दे सकते है।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने गांधी जयंति के उपलक्ष में बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा सम्बन्धि जानकारियां प्रदान करने हेतु खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र को आंमत्रित किया गया था। खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र विद्यालय को धन्यवाद देता है कि बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए सभी विद्यालय के अध्यापक अगर इस तरह जागरूक हो जाये तो हम अपने बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा से वंचित नहीं रखेगे बल्कि हमारे सभी बच्चे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होगे व अन्य लोगों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सकेंगे।


2 October 2013: A general health related talk was given by Dr. Sunita Sharma at Govt. Secondary School, Khonagoriah, in which 150 students and teachers were present. Practical tips were given to the students as to how to care for their physical well being and prevention of diseases.


भँवर लाल कुमावत
(कार्यक्रम समन्वयक)

Monday 7 October 2013

1 अक्टूबर, 2013 को सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के लगभग 200 छात्र/छात्राओं को फर्स्ट एड स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यशाला (English summary at the end)

खेजड़ी सर्वोदय सामान्य स्वास्थ्य एवं आई केयर सेन्टर

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर की ओर से विद्यालयों में चल रहे स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिनांक 1 अक्टूबर, 2013 को प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक जगतपुरा से 20 किलोमीटर दूर स्थित भूरथल गांव के ग्राम पंचायत भवन में राजकीय माध्यमिक विद्यालय भूरथल एवं अर्प्रित चिल्ड्रन एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, कानडवास के कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 200 छात्र/छात्राओं के साथ स्वास्थ्य फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यशाला का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें डॉ. किरण टण्डन, स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने फर्स्ट एड प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य के बारे अनेक जानकारीयां दी गई।

डॉ. किरण टण्डन ने कार्यषाला में बच्चों के साथ 2-2 अध्यापकगणों ने भी फर्स्ट एड प्रषिक्षण का आनन्द लिया। बच्चों ने डॉक्टर द्वारा बताये गये प्रयोग करके आंनद लिया एवं उसे प्रेक्टीकल रूप करके भी देखा। डॉक्टर ने सभी छात्र/छात्राओं को एक साथ मानव डम्मी के जरिये कैसे फर्स्ट एड दिया जाये एवं घायल व्यक्ति को कैसे बचाया जाये इसके बारे मंे अवगत कराया गया। 


डॉ. किरण टंडन ने निम्न जानकारी विधिवत रूप से पावर पाईंट प्रस्तुति करके व प्रेक्टीकल रूप करके दिखाया व अन्य जानकारी भी दी गई जैसे मानव डम्मी के जरिये बताया कि हमारा शरीर का कार्य एवं हडडी टुटने पर कैसे अस्पताल पहुचांया जाये और हडडी टूटने पर प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाये। पेट दर्द, नकसीर आना, दिल का दौरा पड़ना, कुत्ते, बन्दर व अन्य जानवर के काटने पर क्या प्राथमिक उपचार करे उसके बारे में बताया गया, मिर्गी के दोरे आने पर क्या करना, बेहोशी की हालत मे क्या करना, उन कारणों से प्रभावित होने से कैसे बचाना है अन्य जानकारी दी गई।

जहरिले जानवर के काटने पर क्या करना चाहिये, आग से जलना, पानी में डूबने, बिजली का झटका लगने पर रोगी को क्या प्राथमिक उपचार दे सकते है उसके बारे में बताया गया, स्वशन क्रिया के माध्यम से कैसे दुर्घनाग्रस्त व्यक्ति को बचाया जा सकता है डम्मी द्वारा बेहोष व्यक्ति को कृत्रिम श्वास देकर आप उसे होष में लाना बताया गया, कैसे आप किसी व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दे कर उसे सुरक्षित अस्पताल पहुंचाकर उसको जीवनदान दे सकते है, पी.सी.बी.आर. के जरिये दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को कैसे बचाया जाये इसके बारे जानकारी दी गई, इत्यादि के बारे जानकारी दी गई एवं सड़क दूर्घटना को लेकर एक विडियों भी दिखाया गया जिसमें दुर्घटना व्यक्ति को कैसे बचाये एवं हमारी जिम्मेदारी क्या होती है एवं दुर्घटना व्यक्ति को कैसे सी.पी.सी.आर. दिया जाता हैं। 

विद्यालय के बच्चों के लिए फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत भूरथल के सरपंच साहब ने अपनी ग्राम पंचायत का हॉल दिया गया जिसका खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र धन्यवाद देता है।  









1 October 2013: On the same morning first aid training classes were held for the students of 9th and 10th class at Government Secondary School, Burthal ( 110 students) and later for 90 students of Arpit Children Academy Senior Secondary School , Kanadwas of classes 9 to 12. These trainings were held in the building of the Panchayat (local government) at Burthal. 


 भँवर लाल कुमावत
(कार्यक्रम समन्वयक)

Thursday 26 September 2013

खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से 7 गैर सरकारी विद्यालयों के 28 छात्र/छात्राओं की 2013-14 की विद्यालय शिक्षा हेतु चैक वितरित किये गये। (English summary at the end)

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर
टोडीरमजानीपुरा, जगतपुरा, जयपुर


दिनांक 2 सितम्बर, 2013 को जगतपुरा से 16 किमी. दूर स्थित अर्पित चिल्ड्रन एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, कानडवास के कक्षा 6, 9, 10 के 3 बच्चों की सन् 2013-14 की विद्यालय शुल्क खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की से स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावन ने इन 3 बच्चों की शिक्षा को निरन्तर रखने के लिए चैक प्रधानाध्यापक मुरारी लाल शर्मा को बच्चों व बच्चों के परिजन के सामने भेंट किया गया। इन 3 बच्चों के पिताजी की मृत्यु पहाड़ में पत्थर तोडते समय पत्थरों के नीचे दबने के कारण हुई। इन बच्चों की माताजी से बातचीत करके व विद्यालय के अध्यापकगणों से बातचीत करके सहयोग किया गया। 

दिनांक 3 सितम्बर, 2013 को जगतपुरा से 12 किमी. दूर स्थित बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय, दांतली के कक्षा एल.के.जी., 4, 7, 9, 11 के 6 छात्र/छात्राओं की सन् 2013-14 की विद्यालय शुल्क खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने इन 6 बच्चों की शिक्षा के लिए चैंक प्रधानाध्यापक पूरण सिंह को भेंट किया गया। इन 6 बच्चों में से 3 बच्चों के पिताजी का घर में गैस पाईप फटने के कारण, पहाड में पत्थर तोडने के कारण नीचे दबने से एव बिमारी से ग्रसित स्वर्गवास हो चूका और 1 छात्रा के माता-पिता दोनो का स्वर्गवास हो चूका है एवं 1 छात्रा की बचपन से आवाज न होने के कारण उसके पिताजी पढ़ाने में असमर्थ है और 1 छात्रा के माता-पिता के आपसी झगडे कारण पिता ने मां व बेटी को घर से निकाल दिया तो बच्ची की माताजी पढाने असमर्थ है इन्हीं कारणों से खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के भंवर लाल कुमावत ने सभी के घर जाकर बातचीत की और आसपडोस व विद्यालय के प्रधानाध्यापक जी से जायजा लिया। 

दिनांक 7 सितम्बर, 2013 को जगतपुरा से 10 किमी. दूर स्थित गणपति पब्लिक स्कूल, खौनागोरियान के कक्षा 4, 6, 7, 8 के 5 छात्र/छात्राओं की सन् 2013-14 की विद्यालय फिस खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने इन 5 बच्चों की शिक्षा के लिए चैंक प्रधानाध्यापक लच्छूराम मौर्य को बच्चों के परिजनों के सामने भेंट किया गया। इन  5 बच्चों में से 2 बच्चों के पिताजी का स्वर्गवास हो चूका है एवं 2 बच्चों के पिताजी ने माताजी व बच्चों सहित छोड़ दिया है जो कि बच्चों की माताजी बच्चों शिक्षा दिलाने में असमर्थ है। एक छात्रा की परिवार की स्थिती ठीक न होने कारण शिक्षा दिलाने में असमर्थ सभी से बातचीत करके इन बच्चों को सहयोग किया गया है। 

दिनांक 18 सितम्बर, 2013 को जगतपुरा के पास स्थित राजस्थान गर्ल्स माध्यमिक विद्यालय, चन्द्रगुप्त नगर, जगतपुरा के कक्षा 9, 10 के 2 बच्चों की सन् 2013-14 की विद्यालय फिस खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने इन 2 बच्चों की शिक्षा को निरन्तर रखने के लिए चैक प्रधानाध्यापक श्रीमती शकुन्तला जी भेंट किया गया। इन बच्चों के माता-पिता की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बच्चों पढाने में असमर्थ थे। एक छात्रा को किताबें व ड्रेस, विद्यालय बैग भी दिलवाया गया। 

दिनांक 25 सितम्बर, 2013 को जगतपुरा से 6 किमी. दूर स्थित मंजू पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुन्दनपुरा के कक्षा एल.के.जी., यू.के.जी., 2, 10 के 6 छात्र/छात्राओं की सन् 2013-14 की विद्यालय शुल्क खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने इन 6 बच्चों की शिक्षा के लिए चैक प्रधानाध्यापक रामनाथ उदेनिया को भेंट किया गया। इन 6 बच्चों के पिताजी का स्वर्गवास हो चूका और पढ़ाने में असमर्थ है। खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के भंवर लाल कुमावत ने सभी के घर जाकर बातचीत की और आसपडोस व विद्यालय के प्रधानाध्यापक जी से ब्यौरा लिया। 

दिनांक 25 सितम्बर, 2013 को जगतपुरा से 10 किमी. दूर स्थित बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, खातीपुरा के कक्षा एल.के.जी., यू.के.जी., 1, 5, 9 के 5 छात्र/छात्राओं की सन् 2013-14 की विद्यालय शुल्क खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने इन 5 बच्चों की शिक्षा व विद्यालय ड्रेस के लिए चैक प्रधानाध्यापक गिरीर्राज प्रसाद शर्मा को भेंट किया गया। इन 5 बच्चों के पिताजी का स्वर्गवास हो चूका और पढ़ाने में असमर्थ है। खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के भंवर लाल कुमावत ने सभी के परिवारजन से बातचीत की और विद्यालय के प्रधानाध्यापक जी से ब्यौरा लिया। 

दिनांक 21 अगस्त, 2013 को आदर्श नगर, जयपुर में स्थित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के कक्षा 7 के एक छात्र की सन् 2013-14 की विद्यालय फिस खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से नगद राशि दी गई। इस बच्चे के माता-पिता की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बच्चे को पढाने में असमर्थ है। 

स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने बताया कि इन 7 गैर सरकारी विद्यालयों के 28 छात्र/छात्राओं की विद्यालय शिक्षा को निरन्तर रखने के लिए यह सहयोग सेन्ट थ्रीसीया निदारलेण्ड एवं सेन्ट एमेण्डा चेरिटेबल सोसायटी के माध्यम से किया गया खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र इनका आभार व्यक्त करता है।

August-September 2013:  During these months we were able to extend financial help to 28 poor students in 7 private schools in our neighbourhood. These are mainly orphans and other children from deprived homes, for who we can pay their fees etc. due to donations received from St. Imelda and St. Theresia in The Netherlands.


भँवर लाल कुमावत
(स्वास्थ्य समन्वयक)


Thursday 19 September 2013

बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय दांतली के लगभग 350 छात्र / छात्राओ को नि:शुल्क फर्स्ट एड स्वास्थ्य प्रशिक्षण दिया गया। (English summary at the end)

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर की ओर से विद्यालयों में चल रहे स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिनांक 17 सितम्बर, 2013 को प्रातः 9 बजे से प्रातः 11.45 बजे तक जगतपुरा से 13 किलोमीटर दूर स्थित दांतली गांव के बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 350 छात्र/छात्राओं के साथ स्वास्थ्य फर्स्ट  एड प्रशिक्षण कार्यशाला का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें डॉ. किरण टण्डन, डॉ. सुनिता शर्मा, नर्स प्रसन्ना व स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने फस्र्ट एड एवं स्वास्थ्य के बारे अनेक जानकारीयां दी गई।

कार्यशाला में बच्चों के साथ अध्यापकगणों ने सवाल-जवाब करके फर्स्ट एड प्रशिक्षण आनन्द लिया। बच्चों ने डॉक्टर द्वारा बताये गये प्रयोग करके आंनद लिया एवं उसे प्रेक्टीकल रूप करके भी देखा। डॉक्टर  ने सभी छात्र/छात्राओं को एक साथ मानव डम्मी के जरिये कैसे फर्स्ट एड दिया जाये एवं घायल व्यक्ति को कैसे बचाया जाये इसके बारे में  अवगत कराया गया। 

डॉ. सुनीता शर्मा ने बच्चों व मानव शरीर की मुख्य बिमारीयों के बारे में अवगत कराया। डॉ. किरण टंडन ने पावर पाइंट के जरिये व मानव डम्मी के जरिये बताया कि हमारा शरीर का कार्य एवं हडडी टुटने पर कैसे अस्पताल पहुचांया जाये और हडडी टूटने पर प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाये। 



डॉ. सुनीता शर्मा ने निम्न प्रकार की जानकारिया दी जैसे मानव शरीर की संरचना के बारे में, शरीर को किस प्रकार स्वच्छ रख सकते है, पेट दर्द, नकसीर आना, दिल का दौरा पड़ना, नाक, श्वास, मस्तिष्क, हदय की बिमारियांे व उपचार के बारे जानकारी दी गई, सांप, जानवर, कुत्ते, बन्दर व अन्य जानवर के काटने पर क्या प्राथमिक उपचार करे उसके बारे में बताया गया, मिर्गी के दोरे आने पर क्या करना, बेहोशी की हालत मे क्या करना, उन कारणों से प्रभावित होने से कैसे बचाना है अन्य जानकारी दी गई।

डॉ. किरण टंडन ने अपने सत्र में निम्न जानकारी विधिवत रूप से पावर पाईंट प्रस्तुति करके व प्रेक्टीकल रूप करके दिखाया व अन्य जानकारी भी दी गई जैसे जहरिले जानवर के काटने पर क्या करना चाहिये, आग से जलना, पानी में डूबने, बिजली का झटका लगने पर रोगी को क्या प्राथमिक उपचार दे सकते है उसके बारे में बताया गया, स्वशन क्रिया के माध्यम से कैसे दुर्घनाग्रस्त व्यक्ति को बचाया जा सकता है डम्मी द्वारा बेहोश व्यक्ति को कृत्रिम श्वास देकर आप उसे होश  में लाना बताया गया, कैसे आप किसी व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दे कर उसे सुरक्षित अस्पताल पहुंचाकर उसको जीवनदान दे सकते है, पी.सी.बी.आर. के जरिये दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को कैसे बचाया जाये इसके बारे जानकारी दी गई, इत्यादि के बारे जानकारी दी गई।

बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय दांतली के बच्चों द्वारा बनाई गई पेन्टिग खेजड़ी सर्वोदय स्वास्थ्य एवं आई केयर सेन्टर को भेंट की। बच्चों ने बडे ही आनन्द पूर्वक कार्याशाला का आंनंद उठाया एवं बच्चों का कहना था कि उन्हें आज बहुत अच्छी-अच्छी जानकारियां सिखने को मिली है। क्योंकि गांव में कोई घटना घटित होती है तो जानकारी अभाव न होने के कारण घायल व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है और शिक्षा का अभाव न होने के कारण झाड-फूक वालो के पास ले जाया जाता है। 

17 September 2013: First aid training workshop was held for 350 students of class 9 to 12 at Bal Bharati Senior Secondary School, Dantli by Dr. Sunita Sharma, Dr. Kiran Tandon and sister Prasanna with the help of power point presentation, dummy and videos plus practical demonstrations. Children made paintings and drawings about the lessons learnt. 

भँवर लाल कुमावत
कार्यक्रम समन्वयक

Sunday 15 September 2013

Free School Health Checkup and Health Education Programme & Free 15th Government & Private School First Aid Box Distribution

KHEJRI SARVODAYA GENERAL HEALTH AND EYE CARE CENTRE
Todiramzanipura, Jagatpura, Jaipur-302025, India

School Health and Health Education Programme

Meeting with Principals and Teachers of the following schools on 11th September 2013 at 2pm:
  • Government Secondary School, Bhurtal:- teacher Nanakram
  •  Arpit Children Academy Senior Secondary School, Kanadwas:-  principal Murari Lala Sharma
  • Bal Bharti Senior Secondary Public School, Dantli:- teacher Puran Singh
  • Ideal Senior Secondary Public School, Khonagoria:- principal Abdul Ghaffar
  • Ganpati Public School, Khonagoria:- principal Lachhu Ram Mauriya
  • Navjyoti Public School, Udaipur Gilaria:- principal  Sadhu Ram Choudhary
  • Manju Secondary Public School, Kundanpura:- principal Ramnath Udenia
  • Bal Vidya Mandir Senior Secondary School, Khatipura:- principal Giriraj Prasad Sharma
  • Digantar School, Bhavgarh:- health coordinator Ranjeet
  • Digantar School, Ratwali:- teacher Imran Khan
  • Government Primary School, Khatipura:- teacher Seema Gupta
  • Humana People to People India School, Jagatpura:- principal Ashok Sharma
  • Government Secondary School, Kundanpura:- teacher Vimla Meena
  • Government Secondary Schoolo, Khonagoriah:- teacher Prahlad
  • Ramdas Public School, IG Nagar, sector 6, near Goner Road: principal Basant Pushpa
  • Govt. Primary School, Udaipur Giladia and Rajasthan Girls Senior Secondary, School, Jagatpura were invited, but could not attend.
Introduction:After welcoming the principals and teachers details of the  free Khejri Health Centre’s programmes with and for the schools were given regarding the School Health check-ups by doctors and supporting staff. Since January to September 820 children were examined in 5 schools – where necessary treatment was provided and 17 children were identified for follow up – mainly because of severe underweight. In the School Health Education programme during this period 384 children were given 10 lessons in health education in 7 schools. Also we conducted some special sessions for adolescent girls and general health for several classes together. We conducted Hemoglobin tests in 4 institutions for 298 adolescent girls. For anemic girls we provided follow up and treatment.

The Khejri Health Centre has given prime importance to school health; first from 1999 to 2006; again we started a full programme in 2010. (Due to demolition of our main building by the govt. for road widening purposes in 2006/7 we had to restrict our various programmes). In our discussions with the school representatives we stressed the importance of health in relation to education (no child can learn optimally without proper health) and the great need for preventive health. It is our experience that many unnecessary accidents occur and many times children get unnecessarily ill due to neglect of minor symptoms. Proper vaccination has also not taken place. Children should be referred for free treatment to the Khejri Health Centre when some illness  is suspected. Referral slips are provided to the schools.

Coordination: for effective implementation of this important programme the need for proper coordination with the individual schools was stressed. It is very helpful, both for the school and the HC, if one teacher is made the Health Coordinator. Schools promised to do so.

Follow up: Children identified with extreme low body weight, eye and teeth problems, low hemoglobin , pain abdomen and more serious deficiencies often do not come to the HC for follow up. Schools are requested to take care that the child is given proper treatment. Parents are often either not able to come to the HC with the child or do not take this seriously. Poor nutrition is a major problem.

Major suggestions from the schools: for involvement of the parents the school principals requested the HC to address parents meetings at the schools in order to explain the importance of paying more attention to the children’s nutrition and health.  The day of amavashya (dark moon) was suggested, when labour is free and fathers can also attend. The first meeting shall be in Govt. School, Burthal on next dark moon (October).

Future programmes: a time table is to be prepared for the period September – March for School Health  Checkup Programme and School Health Education Programme. A separate programme for First aid classes for school children in the following 6 schools also has to be planned:

Bal Bharati School Dantli (17th Sept.), Manju Public School, Bal Vidya Mandir, Khatipura, Govt. School, Khonagoria, Govt. School, Bhurtal and  Ideal Public School, Bhurtal.

First Aid Boxes: at the end of the meeting all schools were provided with a First Aid Box, which can be replenished as and when (courtesy: Children of Tomorrow, The Netherlands).

We are grateful to: Doctors Rajvanshi, Prem Shekhawat, Sunita Sharma, nurses Asha, Mamta, Prasanna, lab. Technician Babu Raj and above all Bhanwar Lal Kumawat, School Health Coordinator, as well as all the cooperating schools.

For financial support to Children of Tomorrow, Mr. and Mrs. L. Koster, and Jasper Fund of The Netherlands.

Gerda J. Unnithan                                                              Bhanwar Lal Kumawat
Hon. Director (Adm&Fin)                                                               School Health Coordinator


15.09.2013