Friday 21 February 2014

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर ने कानडवास गांव के अप्र्रित चिल्ड्रन एकेडमी विद्यालय के 147 छात्र/छात्राओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं 49 बालिकाओं की निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच की।

In January/February 2014 the medical team of the Khejri Health Centre examined 147 students at the Arpit Children's Academy Senior Secondary School, Kanadwas ( 16km to the east of the Health Center). Doctors Usha Sangvi and Dr. Sunita Sharma, Lab technician Babu Raj, sister Mamta and health coordinator Bhanwar Lal Kumawat attended. Hemoglobin testing was done to 49 adolescent girls. Medicines etc. were provided where needed, as well as students needing further investigations/specs were referred.
खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर के ‘‘विद्यालय स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम’’ के तहत अर्पित चिल्ड्रन एकेडमी विद्यालय कानडवास में अध्ययन कर रहे छात्र/छात्राओं का खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया।







इस दौरान 147 छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य की जाँच एवं 49 बालिकाओ की हिमोग्लोबिन जाँच कर उन्हे चिकित्सकीय परामर्श और मुफ्त दवा दी गई। लगभग 30 प्रतिशत बच्चों का उनकी उम्र के अनुसार कम वजन के पाये गये। 29 बालक/बालिकाओं को खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र पर रैफर किया गया। जिसमें 8 आँखों, 2 दांत, 6 कान-नाक, 7 सामान्य, 2 टेस्ट (जांच), 4 बालिकाओं का हिमोग्लोबिन कम पाया गया इन सभी को रेफर किया गया।



माह जनवरी, फरवरी 2014 में खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर दल से डॉ. उषा संघी, डॉ. सुनिता शर्मा, सिस्टर ममता, लेबटेकनीसियन बाबूराज एवं विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक भँवर लाल कुमावत विद्यालय आये। चिकित्सक टोली ने बालक / बालिकाओं को बारी-बारी से बुलाकर उनकी लम्बाई और वजन की जाँच की और उनसे उनकी बीमारियों के बारे में पूछकर पता लगाया। चिकित्सकों ने बच्चों का मुंह खुलवाकर और उनकी आंखों की जांच की और मुंख व आँख संबंधी रोगों से ग्रस्त बच्चों को मुफ्त दवा दी। इन बच्चों में दाद-खुजली, खांसी-जुकाम, सिर दर्द, पेटदर्द, जैसी सामान्य शिकायतें मिली।
स्वास्थ्य जाँच के दौरान कई बच्चों को कान में दर्द, दांतों में कीड़ा लगने जैसी बीमारियां पायी गई। इन बच्चों को खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जाने को कहा गया। स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने चिकित्सा टोली का सहयोग किया। स्वास्थ्य जाँच कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने सभी बच्चों को शारीरिक रोगों से बचने की दृष्टि से रोज सर्दियों में गुनगुने पानी से नहाने और धुले-साफ सुथरे कपड़े पहनने की सलाह दी। ताकि खुजली एक-दूसरे से फैले नहीं।


भँवर लाल कुमावत
कार्यक्रम समन्वयक