Wednesday 6 August 2014

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ।

दिनांक 3 अगस्त, 2014 को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक निःशुल्क नेत्र स्क्रीनींग कैम्प खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर, टोडीरमजानीपुरा, जगतपुरा जयपुर में आयोजित किया गया। जिसमें मुरली विहार, राम नगरिया, अशोक वाटिका, जयपुरा, खौनागोरियान, रेल्वे कॉलोनी, लुणियावास, दौसा, खातीपुरा, आर.एस.डब्ल्यू, झोटवाड़ा, सोडाला, चैनपुरा, बस्सी, गिलारिया, पवन विहार, कानडवास, चाकसू, आमेर, भूरथल, छतरपुरा, रोहिणी नगर, जगतपुरा, शास्त्री नगर, घाटगेट, इंदिरा गांधी नगर, कुन्दनपुरा, गोनेर, चुरू के 94 लोगों ने निःशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर कैम्प का लाभ उठाया। 

नैत्र विशेषज्ञ डॉ. अपूर्व कोटिया (खेजड़ी हैल्थ सेन्टर), द्वारा आँखों की बिमारियों के बारे में रोगियों को परामर्श दिया गया एवं जिन रोगीयों के मोतिया बिन्द की बीमारी के लिए 25 रोगियों को ऑपरेशन निःशुल्क करवाने हेतु खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र पर दिनांक 4 अगस्त एवं 8 अगस्त को बुलाया गया। दिनांक 4 अगस्त, 2014 को खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर पर 14 रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया एवं निःशुल्क दवाइयाँ भी दी गई एवं बाकि बचे रोगियों को दिनांक 8 अगस्त को ऑपरेशन किया जायेगा।

स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत द्वारा बताया गया कि निःशुल्क नेत्र स्क्रीनींग केम्प में 94 नेत्र रोगीयों का जिसमें बुजूर्ग, महिलायें, नौजवान, एवं बच्चों का निःशुल्क पंजीकरण कर उन्हें डॉक्टर द्वारा नेत्र परामर्श दिया गया एवं पुनित शर्मा ने 25 प्रतिनिधियों ने शुगर (डायबेटिक), बी.पी. आदि की जांच भी निःशुल्क की गई। कैम्प में आये प्रतिनिधियों को आई ड्राप भी निःशुल्क दी गई।

स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत का कहना है कि खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र समय-समय पर निःशुल्क नेत्र स्क्रिनींग कैम्प का लम्बे समय से आयोजन करता आ रहा है। कैम्प का आयोजन करने का एक ही मकसद है कि ग्रामीण, कच्ची बस्ती की महिलाओं, बच्चों एवं बुजूर्गाें को कैम्प के माध्यम से लाभ मिल सके एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रह सके।

भँवर लाल कुमावत
(स्वास्थ्य समन्वयक)