Wednesday 23 July 2014

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर के द्वारा 6 किमी. दूर झालाना कच्ची बस्ती, जयपुर के रूरल कनेक्शन फाउण्डेशन में अध्ययनरत 74 बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण एवं 23 छात्राओं का हिमोग्लोबिन की जांच निःशुल्क की गई।

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर पिछले 18 वर्षों से सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण निःशुल्क करता आ रहा है। दिनांक 16, 17 जुलाई माह, 2014 को 6 किलोमीटर दूर स्थित झालाना कच्ची बस्ती, जयपुर के रूरल कनेक्शन फाण्डेशन के 74 बच्चों का खेजडी स्वास्थ्य केन्द्र की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण एवं 23 छात्राओं को हिमोग्लोबिन की जांच निःशुल्क की गई। जिसमें डॉ. उषा संघी, नर्स प्रसन्ना एवं लेबटेकनिशियन बाबूराज एवं स्वास्थ्य समन्वय भँवर लाल कुमावत द्वारा बच्चों की वजन, ऊँचाई, आँखों की दृष्टि जांची गई एवं लगभग 75 प्रतिशत बच्चों का कम वजन पाया गया। 

जिन बच्चों को सर्दी, जुकाम, पेट दर्द, कान, आँख, त्वचा, पेट सम्बन्धी बीमारियाँ  पाई गई उन सभी बच्चों निःशुल्क दवाईयां विद्यालय में ही दी गई एवं जो ज्यादा गंभीर बिमारी से ग्रसित बच्चें पाये गये उन बच्चों खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र में रेफर किया गया। जहां सभी बच्चों का मुफ्त ईलाज किया जायेगा। विद्यालय के 74 छात्र/छात्राओं में से 8 आंखों के लिए एवं 9 सामान्य बिमारियों के लिए रेफर किया गया।



खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा रूरल कनेक्शन फाण्डेशन में अध्ययनरत 23 छात्राओं का हिमोग्लोबिन की निःशुल्क जाँच की गई। सभी छात्राओं को एक पीले रंग का हिमोग्लोबिन कार्ड दिया गया जिसमें लिखा गया कि जांच के दौरान छात्रा का कितना हिमोग्लोबिन है एवं कम हिमोग्लोबिन होने पर क्या-क्या करना चाहिए। हिमोग्लोबिन जांच के दौरान 3 छात्राओं को गंभीर खून की कमी पाई गई। जिन-जिन छात्राओं को खून की कमी पाई गई उन सभी छात्राओं को आईरन फोलिक एसिड एवं प्रोटिन सिरप निःशुल्क दि गई।

दिनांक 23 जुलाई, 2014 को खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के वाहन में स्वास्थ्य समन्यवक भँवर लाल कुमावत ने रूरल कनेक्शन फाउण्डेशन के विद्यालय में से रेफर किये गये बच्चों को खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जंहा डॉ. प्रेम शेखावत एवं स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने 15 बच्चों का फोलोअप किया जिसमें 4 बच्चों बच्चों निःशुल्क जांच की गई जिसका परिणाम 3 बच्चों की नारमल रपट आई और एक छात्र की खून की कमी गंभीर पाई गई एवं एक बच्चे को आंख चश्मा निःशुल्क दिया गया एवं बच्चों को प्रोटीन सिरप एवं दवाईयां भी निःशुल्क दी गई एवं एक छात्र को मनोचित्सालय, आदर्श नगर रेफर किया गया। 

खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने रूरल कनेक्शन फाण्डेशन संस्था के प्रबन्धक सोमबीर सिंह को भी बताया कि इन सभी बच्चों पर ध्यान आकृषित करने की जरूरत है एवं निरन्तर बच्चों का फोलोअप करते रहे एवं बच्चों के परिवारजनों को स्वास्थ्य के प्रति जाग्रत करने की कोशिश करे, ताकि सभी बच्चे स्वस्थ्य जीवन यापन कर सके। 





भँवर लाल कुमावत
एस.एच.पी. समन्वयक