Thursday 19 December 2013

खेजड़ी हैल्थ सेन्टर की ओर से गणपति पब्लिक स्कूल, खौनागोरियान के बच्चों के लिए 32 लोहे की टेबल, स्टूल सप्रेम भेंट की गई।

दिनांक 20 दिसम्बर, 2013 को खेजड़ी हैल्थ सेन्टर से 10 किमी. दूरी पर गणपति पब्लिक स्कूल, खौनागोरियान के छात्र/छात्राओं के बैठने के लिए खेजड़ी हैल्थ सेन्टर द्वारा 32 लोहे की टेबल, स्टूल सप्रेंम भेट की गई। 








गणपति पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अध्यापिका ने खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर की मानद निदेशक श्रीमती जी.जे.उन्नीथान एवं विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक भँवर लाल कुमावत को माला पहना कर स्वागत किया गया एवं खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की मानद निदेशक श्रीमती जी.जे. उन्नीथान ने टेबल, स्टूल का रिबन काट कर उदघाटन किया।






सेन्ट थेरिसीया फाण्डेशन, निदरलेण्ड द्वारा खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की मानद निदेशक श्रीमती जी.जे. उन्नीथान ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक लच्छू राम मौर्य को सहयोग राशी के रूप में चेक दिया गया। विद्यालय के सभी बच्चों ने सेन्ट थेरिसीया फाण्डेशन, निदरलेण्ड एवं खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र को धन्यवाद दिया। 






                              
20th Decmber 2013: Due to a donation received from St. Theresia Foundation, The Netherlands, we were able to present funds for the purchase of 32 tables and stools at Ganpati Public School. at village Khonagoriah Till now all children were sitting on the floor on durries. The cheque was handed over to the headmaster, Shri Lachoo Ram Mauriya.

  भँवर लाल कुमावत                                                                 जी.जे.उन्नीथान  
 (कार्यक्रम समन्वयक)                                                              (मानद निदेशक)



Friday 13 December 2013

खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से दिगंतर उच्च माध्यमिक विद्यालय, भावगढ़ में स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। (English Summary at the end)

दिनांक 11 दिसम्बर, 2013 को प्रातः 10 बजे से दिगंतर उच्च माध्यमिक विद्यालय, भावगढ़ में खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के बेनर तले विद्यालय के छात्र/छात्राओं के लिए स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर गुंज संस्थान के लोकेश एवं 5 कलाकारो द्वारा नुक्कट नाटक का आयोजन किया गया।







कार्यक्रम की शुरूआत गुंज  संस्थान के कलाकारो ने गणेश गीत के साथ की। नुक्कड नाटक के कलाकारो द्वारा सभी छात्र छात्राओं को गीतों के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना, रोड़ एक्सीडेन्ट, प्रोटिन, विटामिन, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं अन्य जानकारीयां दी गई एवं सवाल जवाब किये एवं विद्यालय के बच्चों द्वारा कविताओं की प्रस्तुति भी हुई जो बहुत सुन्दर ढंग से प्रस्तुत की गई। 





दिगंतर विद्यालय के लगभग 400 छात्र/छात्राओं एवं विद्यालय के सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं ने नुक्कड नाटक का आनंद प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में दिंगतर विद्यालय के अध्यापक द्वारा गुंज संस्था के कलाकारो को धन्यवाद दिया।








11th December 2013: Artists giving a performance about different aspects of Health at the Digantar Senior Secondary School, Bhavgarh village, 8km to the east of the Health Centre. Attendance: 400 students and teachers. There was good interaction about nutrition, personal hygiene, prevention of accidents at home, school and on the road.

भँवर लाल कुमावत जी.जे. उन्नीथान
कार्यक्रम समन्वयक मानद निदेशक

Wednesday 11 December 2013

गणपति पब्लिक स्कूल, खौनागोरियान के कक्षा 2 से 8 के 65 छात्र/छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं 17 छात्राओं की निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच की गई। (English summary at the end)

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर के डॉ. उषा संघी, नर्स ममता, लेबटेकनिसियन बाबूराज एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक भँवर लाल कुमावत द्वारा गणपति पब्लिक स्कूल, खौनागोरियान के कक्षा 2 से 8 तक 65 छात्र/छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं 17 छात्राओं की निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच की गई। 






दिनांक 5, 6 दिसम्बर, 2013 को विद्यालय के कुल 65 छात्र/छात्राओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण हुआ जिसमें लगभग 40 प्रतिशत बच्चों का उनकी उम्र के अनुसार कम वजन के पाये गये। स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान आपके विद्यालय के 6 आँखों के लिए, 4 दांतों के लिए, 2 कान के लिए एवं 2 सामान्य के लिए खेजडी स्वास्थ्य केन्द्र पर रैफर किया गया। 

लिखित पत्र में विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कहा गया कि इन सभी बच्चों को परिवारजन के साथ स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजने का प्रयास करे। विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं को स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान दवाईया भी निःशुल्क दि गईं है। 
     
5th -6th  December 2013: Medical check-up of 65 students of classes 2 to 8 at Ganpati Public School, Khonagoriah, as well hemoglobin checking of 17 adolescent girls. Dr. Usha Sanghi, sister Mamta, lab technician Baburaj and health educator Bhanwar Lal were in attendance. 40% children were below standard weight. Medicines and protein syrup were distributed freely. 

 भँवर लाल कुमावत                            जी.जे.उन्नीथान
  (कार्यक्रम समन्वयक)  (मानद निदेशक)

नवज्योति पब्लिक स्कूल के कक्षा 1 से 8 के 135 छात्र/छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं 35 छात्राओं की निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच की गई। (English summary at the end)

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर के डॉ. प्रेम शेखावत, डॉ. उषा संघी, नर्स ममता, लेबटेकनिसियन बाबूराज एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक भँवर लाल कुमावत द्वारा विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक 135 छात्र/छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं 35 छात्राओं की निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच की गई। 






दिनांक 21, 22, 28 नवम्बर 2013 को नवज्योति पब्लिक स्कूल, उदयपुर गिलारिया के 135 छात्र/छात्राओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया। जिसमें लगभग 45 प्रतिशत बच्चों का उनकी उम्र के अनुसार कम वजन के पाये गये। विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं को स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान बच्चों लगभग 90 बोतल प्रोटिन सिरप, जुखाम, बुखार, पेट, कान, आंख, दांत आदि के लिए लगभग 69 बच्चों को निःशुल्क दवाईया भी दि गईं है। 



स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय के 7 आँखों के लिए, 4 दांतों के लिए, 1 कान के लिए एवं 4 सामान्य के लिए खेजडी स्वास्थ्य केन्द्र पर रैफर किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक को लिखित पत्र द्वारा कहा गया कि इन सभी बच्चों को परिवारजन के साथ स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजने का प्रयास करे। 






वर्ष 2013-14 में विद्यालय को कोई भी बच्चा बिमार हो जाता है तो वह बच्चा प्रधानाध्यापक जी के पास एक रेफरल स्लिप दी गई वह रेफरल स्लिप लेकर खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र आता है तो उसका ईलाफ निःशुल्क किया जायेगा। 





21, 22, and 28 November 2013:  Medical check-up  of 135 children of class 1 to 8 at Navjyoti Public School, Udaipur Gilaria, as well as hemoglobin checking of 35 adolescent girls. Most children were underweight. Dr. Prem Shekhawat and Dr. Usha Sanghi, sister Mamta, lab technician Baburaj and health educator Bhanwar Lal were in attendance. . Medicines and 90 bottles of protein syrup were distributed freely. 69 children were given medication for various diseases and several were referred to come to the Health Centre for further treatment. 














 भँवर लाल कुमावत                                                    जी.जे.उन्नीथान
 (कार्यक्रम समन्वयक)                                                (मानद निदेशक)

मंजू पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुन्दनपुरा के 138 बच्चों निः शुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं 50 बालिकाओं का हिमोग्लोबिन जांच की गई। (English summary at the end)

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर, जगतपुरा, जयपुर द्वारा चलाया जा रहा ‘‘विद्यालय स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम’’ के तहत 2013 अक्टूबर माह की 17, 18 एवं 24 तारिख को मंजू पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुन्दनपुरा के कक्षा 5 से 12 तक के 138 छात्र/छात्राओं का खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के दल डॉ. उषा संघी, लेबटेकनिसियन बाबूराज, नर्स ममता एवं स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया एवं विद्यालय की 12 वर्ष से अधिक उम्र की 50 बालिकाओं का हिमोग्लोबिन की जांच निःशुल्क की गई। स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान दवाईयां भी निःशुल्क दी गई।

विद्यालय में स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान 26 बच्चों को आँखों के लिए, 1 दांतो के लिए, 2 कान के लिए एवं 1 सामान्य के लिए खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र पर रैफर किया गया। इन बच्चों आंखो के लिए चश्मे भी निःशुल्क दिये जायेगे एवं अन्य बिमारियों का भी इलाज करवाया जायेगा। 

विद्यालय में 70 प्रतिशत बच्चे कम वजन के पाये गये एवं 46 बच्चों का उनकी उम्र के अनुसार बहुत कम वजन पाया गया एवं हिमोग्लोबिन टेस्ट के दौरान पता चला कि 4 बालिकाओं में गंभीर खून की कमी पाई गई। जिनको आइरन फोलिक एसिड एवं प्रोटिन सिरप दी गई। 







17, 18 and 24 October 2013: Medical check-up of 138 children of class 5 to 12 at Manju Public Senior Secondary School, Kundanpura, as well as hemoglobin checking of 50 adolescent girls. 70% children were under weight and 46 children were severely underweight. 4 girls were extremely anemic. Dr. Usha Sanghi, sister Mamta, lab technician Babu Raj and Health coordinator Bhanwar Lal were in attendance. 


 भँवर लाल कुमावत                जी.जे.उन्नीथान
 (कार्यक्रम समन्वयक)                (मानद निदेशक)