खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर के डॉ. उषा संघी, नर्स ममता, लेबटेकनिसियन बाबूराज एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक भँवर लाल कुमावत द्वारा गणपति पब्लिक स्कूल, खौनागोरियान के कक्षा 2 से 8 तक 65 छात्र/छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं 17 छात्राओं की निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच की गई।
दिनांक 5, 6 दिसम्बर, 2013 को विद्यालय के कुल 65 छात्र/छात्राओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण हुआ जिसमें लगभग 40 प्रतिशत बच्चों का उनकी उम्र के अनुसार कम वजन के पाये गये। स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान आपके विद्यालय के 6 आँखों के लिए, 4 दांतों के लिए, 2 कान के लिए एवं 2 सामान्य के लिए खेजडी स्वास्थ्य केन्द्र पर रैफर किया गया।
लिखित पत्र में विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कहा गया कि इन सभी बच्चों को परिवारजन के साथ स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजने का प्रयास करे। विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं को स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान दवाईया भी निःशुल्क दि गईं है।
5th -6th December 2013: Medical check-up of 65
students of classes 2 to 8 at Ganpati Public School, Khonagoriah, as well
hemoglobin checking of 17 adolescent girls. Dr. Usha Sanghi, sister Mamta, lab
technician Baburaj and health educator Bhanwar Lal were in attendance. 40%
children were below standard weight. Medicines and protein syrup were
distributed freely.
भँवर लाल कुमावत जी.जे.उन्नीथान
(कार्यक्रम समन्वयक) (मानद निदेशक)
No comments:
Post a Comment