खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर, जगतपुरा, जयपुर द्वारा चलाया जा रहा ‘‘विद्यालय स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम’’ के तहत 2013 अक्टूबर माह की 17, 18 एवं 24 तारिख को मंजू पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुन्दनपुरा के कक्षा 5 से 12 तक के 138 छात्र/छात्राओं का खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के दल डॉ. उषा संघी, लेबटेकनिसियन बाबूराज, नर्स ममता एवं स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया एवं विद्यालय की 12 वर्ष से अधिक उम्र की 50 बालिकाओं का हिमोग्लोबिन की जांच निःशुल्क की गई। स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान दवाईयां भी निःशुल्क दी गई।
विद्यालय में स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान 26 बच्चों को आँखों के लिए, 1 दांतो के लिए, 2 कान के लिए एवं 1 सामान्य के लिए खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र पर रैफर किया गया। इन बच्चों आंखो के लिए चश्मे भी निःशुल्क दिये जायेगे एवं अन्य बिमारियों का भी इलाज करवाया जायेगा।
विद्यालय में 70 प्रतिशत बच्चे कम वजन के पाये गये एवं 46 बच्चों का उनकी उम्र के अनुसार बहुत कम वजन पाया गया एवं हिमोग्लोबिन टेस्ट के दौरान पता चला कि 4 बालिकाओं में गंभीर खून की कमी पाई गई। जिनको आइरन फोलिक एसिड एवं प्रोटिन सिरप दी गई।
17, 18 and 24 October 2013: Medical check-up of 138
children of class 5 to 12 at Manju Public Senior Secondary School, Kundanpura,
as well as hemoglobin checking of 50 adolescent girls. 70% children were under
weight and 46 children were severely underweight. 4 girls were extremely anemic.
Dr. Usha Sanghi, sister Mamta, lab technician Babu Raj and Health coordinator
Bhanwar Lal were in attendance.
भँवर लाल कुमावत जी.जे.उन्नीथान
(कार्यक्रम समन्वयक) (मानद निदेशक)
No comments:
Post a Comment