Tuesday 26 November 2013

खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय, दांतली में 700 छात्र/छात्राओं स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भूरथल में बच्चों के लिए खाने की थालियां भेट की गई| (English summary at the end)

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर
टोडीरमजानीपुरा, जयपुर


खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय, दांतली में स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर नुक्कड नाटक का आयोजन हुआ।
एवं
खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भूरथल के छात्र/छात्राओं को खाने की 50 स्टील की थालिया विद्यालय को भेंट की गई।

दिनांक 26 नवम्बर, 2013 को प्रात 10 बजे से बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय, दांतली में खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से विद्यालय के छात्र/छात्राओं के लिए स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर गुंज संस्थान के 7 कलाकारो द्वारा नुक्कट नाटक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत की विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ की एवं श्रीमति जी.जे. उन्नीथान, डॉ. अल्का रॉव एवं निदरलेण्ड से आये अतिथीयों का स्वागत गीत के माध्यम से छात्राओ ने स्वागत किया एवं सभी महानुभावों का विद्यालय की छात्राओं ने तीलक करके व माला पहना कर स्वागत किया गया। खेजडी हैल्थ सेन्टर की मानद निदेशक जी.जे. उन्नीथान ने स्वास्थ्य केन्द्र के बारे में एवं स्वास्थ्य दो शब्द कहे। 




नुक्कड नाटक के माध्यम से सभी छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना, रोड़ एक्सीडेन्ट, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं अन्य जानकारीयां दी गई एवं सवाल जवाब किये। विद्यालय के करीब 600-700 छात्र/छात्राओं एवं विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाओं ने नुक्कड नाटक का आनंद प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमति उन्नीथान जी ने सभी प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया।





खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से दिनांक 26 नवम्बर, 2013 को प्रातः 11.30 बजे से राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भूरथल के छात्र/छात्राओं को खाने के लिए निदरलेण्ड से आये डानियल मेडम ने खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर 50 स्टील की थालियां भेट की गई। 








गुंज संस्थान के कलाकारो द्वारा विद्यालय के बच्चों के साथ सवाल जवाब किये गये और स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर स्वास्थ्य गीत भी सुनाये गये। जिसमें बच्चों व अध्यापको ने आनंद लिया।  









26 November 2013:  During the visit of Ms. Danielle Brink of Children of Tomorrow, The Netherlands,  a so called “street theatre” performance was organized in Bal Bharti Senior Secondary School, Dantli, where about 700 students were present, as well as the teachers. The programme, mainly relating to health issues was very much appreciated.  After this performance, we visited Government Secondary School, Burthal (15 km east), where we distributed 50 steel plates for the children’s lunches, which were urgently needed. 


भँवर लाल कुमावत                                         जी.जे. उन्नीथान
कार्यक्रम समन्वयक                                        मानद निदेशक