Monday 14 October 2013

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर के द्वारा बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, खातीपुरा के कक्षा 5 से 12 के 120 छात्र/छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं 42 छात्राओं की निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच की गई। (English summary at the end)

खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा निःशुल्क विद्यालय स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, खातीपुरा में खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के दल डॉ. उषा संघी, नर्स ममता, लेबटेकनिसियन बाबूराज एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक भँवर लाल कुमावत द्वारा विद्यालय के कक्षा 5 से 12 तक 120 छात्र/छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं 42 छात्राओं की निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच की गई। 




दिनांक 3, 10, 11 अक्टूबर, 2013 को विद्यालय के कुल 120 छात्र/छात्राओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया जिसमें लगभग 23 बच्चों का उनकी उम्र के अनुसार बहुत कम वजन के पाये गये। स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय मेे 7 आँखों के लिए, 1 दांतों के लिए, 3 जांच करवाने के लिए, 3 कान के लिए एवं 4 सामान्य के लिए खेजडी स्वास्थ्य केन्द्र पर रैफर किया गया। ताकि इन बच्चों की जांच करवा कर इनका इलाज करवा सके। 




दिनांक 3 अक्टूबर, 2013 को विद्यालय में खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के लेबटेकनिसियन बाबुराज एवं स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने 42 छात्राओं का निःशुल्क हिमोग्लोनि जांच की गई। जिसमें विद्यालय की 4 छात्राओं को गंभीर खून की कमी पाई गई। प्रधानाध्यापक को बताया गया कि इन छात्राओं पर लगातार ध्यान रखने की जरूरत है एवं कृपया इन छात्राओं के परिवारजनों को बुलाकर समझावे और खान-पान में परिवर्तन करने की जरूरत है। इन 4 छात्राओं को खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा प्रोटिन सिरप, आईरन की गोलिया भी दी गई। 


विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं को स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान दवाईया भी निःशुल्क दि गईं है और वर्ष 2013-14 में विद्यालय को कोई भी बच्चा बिमार हो जाता है तो वह बच्चा प्रधानाध्यापक जी के पास एक रेफरल स्लिप दी गई वह रेफरल स्लिप लेकर खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र आता है तो उसका ईलाज निःशुल्क किया जायेगा। 

3, 10, 11 October 2013: Medical check-up of 120 students of class 5 to 12 at Bal Vidya Mandir Senior Secondary School, Khatipura village, as well as hemoglobin checking of 42 adolescent girls. 23 children were underweight and 4 girls severely anemic. Protein syrup and medicines were freely distributed; some were referred for further treatment to the Health Centre. Dr. Usha Sanghi, sister Mamta, lab technician Baby Raj and school educator Bhanwar Lal were in attendance.

  
भँवर लाल कुमावत
 (कार्यक्रम समन्वयक)

14 अक्टूबर, 2013 को मंजू पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुन्दनपुरा की कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 80 छात्र/छात्राओं के साथ खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर फर्स्ट एड स्वास्थ्य प्रषिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। (English summary at the end)

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर की ओर से विद्यालयों में चल रहे स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिनांक 14 अक्टूबर, 2013 को प्रातः 9 बजे से प्रातः 11 बजे तक कुन्दनपुरा गांव के मंजू पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 80 छात्र/छात्राओं के साथ स्वास्थ्य फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यशाला का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें डॉ. किरण टण्डन व स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने फर्स्ट एड एवं स्वास्थ्य के बारे अनेक जानकारीयां दी गई।


डॉ. किरण टण्डन ने कार्यशाला में बच्चों के साथ अध्यापकगणों ने भी फर्स्ट एड  प्रशिक्षण आनन्द लिया। बच्चों ने डॉक्टर द्वारा बताये गये प्रयोग करके आंनद लिया एवं उसे प्रेक्टीकल रूप करके भी देखा। डॉ. किरण टण्डन ने सभी छात्र/छात्राओं को एक साथ मानव डम्मी के जरिये कैसे फर्स्ट एड दिया जाये एवं घायल व्यक्ति को कैसे बचाया जाये इसके बारे में अवगत कराया गया। 

डॉ. किरण टंडन ने निम्न जानकारी विधिवत रूप से पावर पाईंट प्रस्तुति करके व प्रेक्टीकल रूप करके दिखाया व अन्य जानकारी भी दी गई जैसे जहरिले जानवर के काटने पर क्या करना चाहिये, आग से जलना, पानी में डूबने, बिजली का झटका लगने पर रोगी को क्या प्राथमिक उपचार दे सकते है उसके बारे में बताया गया, स्वशन क्रिया के माध्यम से कैसे दुर्घनाग्रस्त व्यक्ति को बचाया जा सकता है डम्मी द्वारा बेहोष व्यक्ति को कृत्रिम श्वास देकर आप उसे होष में लाना बताया गया, कैसे आप किसी व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दे कर उसे सुरक्षित अस्पताल पहुंचाकर उसको जीवनदान दे सकते है, पी.सी.बी.आर. के जरिये दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को कैसे बचाया जाये इसके बारे जानकारी दी गई, इत्यादि के बारे जानकारी दी गई।

सड़क दूर्घटना को लेकर एक विडियों भी दिखाया गया जिसमें दुर्घटना व्यक्ति को कैसे बचाये एवं हमारी जिम्मेदारी क्या होती है एवं दुर्घटना व्यक्ति को कैसे सी.पी.सी.आर. दिया जाता हैं।

14 October 2013: A first aid training course was organised at Manju Public Senior Secondary School, in which 80 students of class 9 to 12 participated. Dr. Kiran Tandon was the instructor and with the use of a detailed power point presentation and a dummy , as well as a video on accident prevention the students were trained to extend first aid, when necessary. This programme was very much appreciated.

 भँवर लाल कुमावत
 (कार्यक्रम समन्वयक)

Wednesday 9 October 2013

गांधी जंयती के उपलक्ष में खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से 2 अक्टूबर, 2013 को राजकीय माध्यमिक विद्यालय खौनागोरियान के लगभग 150 छात्र/छात्राओं को स्वास्थ्य सम्बन्धि जानकारीयां दी गई । (English summary at the end)

खेजड़ी सर्वोदय सामान्य स्वास्थ्य एवं आई केयर सेन्टर

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर की ओर से विद्यालयों में चल रहे स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम के तहत गांधी जयंति के उपलक्ष मंे दिनांक 2 अक्टूबर, 2013 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक जगतपुरा से 20 किलोमीटर दूर स्थित खौनागोरियान गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के सभी अध्यापको एवं कक्षा 5 से 10 तक के लगभग 150 छात्र/छात्राओं को खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से डॉ. सुनिता शर्मा एवं स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने बच्चों को स्वास्थ्य सम्बन्धि जानकारिया दी गई।

डॉ. सुनिता शर्मा ने स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारीयां देते हुए बताया कि पेट दर्द, नकसीर आना, दिल का दौरा पड़ना, कुत्ते, बन्दर व अन्य जानवर के काटने पर क्या प्राथमिक उपचार किस तरह कर सकते है उसके बारे में बताया गया, मिर्गी के दोरे आने पर क्या करना, बेहोशी की हालत मे क्या करना, उन कारणों से प्रभावित होने से कैसे बचाना है ।

जहरिले जानवर के काटने पर क्या करना चाहिये, आग से जलना, पानी में डूबने, बिजली का झटका लगने पर रोगी को क्या प्राथमिक उपचार दे सकते है उसके बारे में बताया गया, स्वशन क्रिया के माध्यम से कैसे दुर्घनाग्रस्त व्यक्ति को बचाया जा सकता है, कैसे आप किसी व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दे कर उसे सुरक्षित अस्पताल पहुंचाकर उसको जीवनदान दे सकते है।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने गांधी जयंति के उपलक्ष में बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा सम्बन्धि जानकारियां प्रदान करने हेतु खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र को आंमत्रित किया गया था। खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र विद्यालय को धन्यवाद देता है कि बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए सभी विद्यालय के अध्यापक अगर इस तरह जागरूक हो जाये तो हम अपने बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा से वंचित नहीं रखेगे बल्कि हमारे सभी बच्चे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होगे व अन्य लोगों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सकेंगे।


2 October 2013: A general health related talk was given by Dr. Sunita Sharma at Govt. Secondary School, Khonagoriah, in which 150 students and teachers were present. Practical tips were given to the students as to how to care for their physical well being and prevention of diseases.


भँवर लाल कुमावत
(कार्यक्रम समन्वयक)

Monday 7 October 2013

1 अक्टूबर, 2013 को सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के लगभग 200 छात्र/छात्राओं को फर्स्ट एड स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यशाला (English summary at the end)

खेजड़ी सर्वोदय सामान्य स्वास्थ्य एवं आई केयर सेन्टर

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर की ओर से विद्यालयों में चल रहे स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिनांक 1 अक्टूबर, 2013 को प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक जगतपुरा से 20 किलोमीटर दूर स्थित भूरथल गांव के ग्राम पंचायत भवन में राजकीय माध्यमिक विद्यालय भूरथल एवं अर्प्रित चिल्ड्रन एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, कानडवास के कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 200 छात्र/छात्राओं के साथ स्वास्थ्य फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यशाला का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें डॉ. किरण टण्डन, स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने फर्स्ट एड प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य के बारे अनेक जानकारीयां दी गई।

डॉ. किरण टण्डन ने कार्यषाला में बच्चों के साथ 2-2 अध्यापकगणों ने भी फर्स्ट एड प्रषिक्षण का आनन्द लिया। बच्चों ने डॉक्टर द्वारा बताये गये प्रयोग करके आंनद लिया एवं उसे प्रेक्टीकल रूप करके भी देखा। डॉक्टर ने सभी छात्र/छात्राओं को एक साथ मानव डम्मी के जरिये कैसे फर्स्ट एड दिया जाये एवं घायल व्यक्ति को कैसे बचाया जाये इसके बारे मंे अवगत कराया गया। 


डॉ. किरण टंडन ने निम्न जानकारी विधिवत रूप से पावर पाईंट प्रस्तुति करके व प्रेक्टीकल रूप करके दिखाया व अन्य जानकारी भी दी गई जैसे मानव डम्मी के जरिये बताया कि हमारा शरीर का कार्य एवं हडडी टुटने पर कैसे अस्पताल पहुचांया जाये और हडडी टूटने पर प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाये। पेट दर्द, नकसीर आना, दिल का दौरा पड़ना, कुत्ते, बन्दर व अन्य जानवर के काटने पर क्या प्राथमिक उपचार करे उसके बारे में बताया गया, मिर्गी के दोरे आने पर क्या करना, बेहोशी की हालत मे क्या करना, उन कारणों से प्रभावित होने से कैसे बचाना है अन्य जानकारी दी गई।

जहरिले जानवर के काटने पर क्या करना चाहिये, आग से जलना, पानी में डूबने, बिजली का झटका लगने पर रोगी को क्या प्राथमिक उपचार दे सकते है उसके बारे में बताया गया, स्वशन क्रिया के माध्यम से कैसे दुर्घनाग्रस्त व्यक्ति को बचाया जा सकता है डम्मी द्वारा बेहोष व्यक्ति को कृत्रिम श्वास देकर आप उसे होष में लाना बताया गया, कैसे आप किसी व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दे कर उसे सुरक्षित अस्पताल पहुंचाकर उसको जीवनदान दे सकते है, पी.सी.बी.आर. के जरिये दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को कैसे बचाया जाये इसके बारे जानकारी दी गई, इत्यादि के बारे जानकारी दी गई एवं सड़क दूर्घटना को लेकर एक विडियों भी दिखाया गया जिसमें दुर्घटना व्यक्ति को कैसे बचाये एवं हमारी जिम्मेदारी क्या होती है एवं दुर्घटना व्यक्ति को कैसे सी.पी.सी.आर. दिया जाता हैं। 

विद्यालय के बच्चों के लिए फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत भूरथल के सरपंच साहब ने अपनी ग्राम पंचायत का हॉल दिया गया जिसका खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र धन्यवाद देता है।  









1 October 2013: On the same morning first aid training classes were held for the students of 9th and 10th class at Government Secondary School, Burthal ( 110 students) and later for 90 students of Arpit Children Academy Senior Secondary School , Kanadwas of classes 9 to 12. These trainings were held in the building of the Panchayat (local government) at Burthal. 


 भँवर लाल कुमावत
(कार्यक्रम समन्वयक)