खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर की ओर से विद्यालयों में चल रहे स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिनांक 14 अक्टूबर, 2013 को प्रातः 9 बजे से प्रातः 11 बजे तक कुन्दनपुरा गांव के मंजू पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 80 छात्र/छात्राओं के साथ स्वास्थ्य फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यशाला का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें डॉ. किरण टण्डन व स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने फर्स्ट एड एवं स्वास्थ्य के बारे अनेक जानकारीयां दी गई।
डॉ. किरण टण्डन ने कार्यशाला में बच्चों के साथ अध्यापकगणों ने भी फर्स्ट एड प्रशिक्षण आनन्द लिया। बच्चों ने डॉक्टर द्वारा बताये गये प्रयोग करके आंनद लिया एवं उसे प्रेक्टीकल रूप करके भी देखा। डॉ. किरण टण्डन ने सभी छात्र/छात्राओं को एक साथ मानव डम्मी के जरिये कैसे फर्स्ट एड दिया जाये एवं घायल व्यक्ति को कैसे बचाया जाये इसके बारे में अवगत कराया गया।
डॉ. किरण टंडन ने निम्न जानकारी विधिवत रूप से पावर पाईंट प्रस्तुति करके व प्रेक्टीकल रूप करके दिखाया व अन्य जानकारी भी दी गई जैसे जहरिले जानवर के काटने पर क्या करना चाहिये, आग से जलना, पानी में डूबने, बिजली का झटका लगने पर रोगी को क्या प्राथमिक उपचार दे सकते है उसके बारे में बताया गया, स्वशन क्रिया के माध्यम से कैसे दुर्घनाग्रस्त व्यक्ति को बचाया जा सकता है डम्मी द्वारा बेहोष व्यक्ति को कृत्रिम श्वास देकर आप उसे होष में लाना बताया गया, कैसे आप किसी व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दे कर उसे सुरक्षित अस्पताल पहुंचाकर उसको जीवनदान दे सकते है, पी.सी.बी.आर. के जरिये दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को कैसे बचाया जाये इसके बारे जानकारी दी गई, इत्यादि के बारे जानकारी दी गई।
सड़क दूर्घटना को लेकर एक विडियों भी दिखाया गया जिसमें दुर्घटना व्यक्ति को कैसे बचाये एवं हमारी जिम्मेदारी क्या होती है एवं दुर्घटना व्यक्ति को कैसे सी.पी.सी.आर. दिया जाता हैं।
14 October 2013: A first aid training course was
organised at Manju Public Senior Secondary School, in which 80 students of
class 9 to 12 participated. Dr. Kiran Tandon was the instructor and with the
use of a detailed power point presentation and a dummy , as well as a video on
accident prevention the students were trained to extend first aid, when
necessary. This programme was very much appreciated.
भँवर लाल कुमावत
(कार्यक्रम समन्वयक)
No comments:
Post a Comment