खेजड़ी सर्वोदय सामान्य स्वास्थ्य एवं आई केयर सेन्टर
खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर की ओर से विद्यालयों में चल रहे स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम के तहत गांधी जयंति के उपलक्ष मंे दिनांक 2 अक्टूबर, 2013 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक जगतपुरा से 20 किलोमीटर दूर स्थित खौनागोरियान गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के सभी अध्यापको एवं कक्षा 5 से 10 तक के लगभग 150 छात्र/छात्राओं को खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से डॉ. सुनिता शर्मा एवं स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने बच्चों को स्वास्थ्य सम्बन्धि जानकारिया दी गई।
डॉ. सुनिता शर्मा ने स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारीयां देते हुए बताया कि पेट दर्द, नकसीर आना, दिल का दौरा पड़ना, कुत्ते, बन्दर व अन्य जानवर के काटने पर क्या प्राथमिक उपचार किस तरह कर सकते है उसके बारे में बताया गया, मिर्गी के दोरे आने पर क्या करना, बेहोशी की हालत मे क्या करना, उन कारणों से प्रभावित होने से कैसे बचाना है ।
जहरिले जानवर के काटने पर क्या करना चाहिये, आग से जलना, पानी में डूबने, बिजली का झटका लगने पर रोगी को क्या प्राथमिक उपचार दे सकते है उसके बारे में बताया गया, स्वशन क्रिया के माध्यम से कैसे दुर्घनाग्रस्त व्यक्ति को बचाया जा सकता है, कैसे आप किसी व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दे कर उसे सुरक्षित अस्पताल पहुंचाकर उसको जीवनदान दे सकते है।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने गांधी जयंति के उपलक्ष में बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा सम्बन्धि जानकारियां प्रदान करने हेतु खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र को आंमत्रित किया गया था। खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र विद्यालय को धन्यवाद देता है कि बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए सभी विद्यालय के अध्यापक अगर इस तरह जागरूक हो जाये तो हम अपने बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा से वंचित नहीं रखेगे बल्कि हमारे सभी बच्चे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होगे व अन्य लोगों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सकेंगे।
2 October 2013: A general health related talk was
given by Dr. Sunita Sharma at Govt. Secondary School, Khonagoriah, in which 150
students and teachers were present. Practical tips were given to the students
as to how to care for their physical well being and prevention of diseases.
भँवर लाल कुमावत
(कार्यक्रम समन्वयक)
No comments:
Post a Comment