Friday 11 September 2015

निःशुल्क नैत्र स्क्रिनिंग कैम्प आयोजन हुआ।

खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र पर दिनांक 26 जुलाई, 2015 को नैत्र स्क्रिनिंग कैम्प का आयोजन जयपुर वर्ल्ड सिटी सोसायटी द्वारा किया गया। कैम्प के दौरान 40 गांवों, बस्तीयों, कॉलोनीयों जिलों से 235 लोगों ने लाभ उठाया। जिसमें 126 महिलाओं, 83 पुरूष, 27 बच्चों कैम्प में दूर-दराज से पहुंचे। कैम्प में सभी नेत्र प्रतिभागियों को खेजडी स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ. मनोज शर्मा M.D. (AIIMS) ने देखा और कैम्प के दौरान 28 लोगों की जांच की गई और 28 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए अगले दिन खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र पर बुलाया। अगले दिन दिनांक 27 जुलाई, 2015 को 26 नैत्र रोगियों के आँखों का ऑपरेशन निःशुल्क किया गया निःशुल्क चश्मे भी वितरीत किये गये। जिसमें 18 महिलायें 8 पुरूष थे। 

इस कैम्प का आयोजन जयपुर वर्ल्ड सिटी सोसायटी खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर के सहयोग से किया गया। नैत्र रोगियों से बातचीत के दौरान पता चला कि वह इस सेन्टर पर इस लिए आते है कि उनका सही इलाज सही तरीके से बातचीत दवाईयां उपलब्ध होती है उन्हें अपने घर जैसा माहौल नजर आता है। कैम्प में अधिकतर महिलाओं ने भागीदारी निभाई।