Monday 14 October 2013

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर के द्वारा बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, खातीपुरा के कक्षा 5 से 12 के 120 छात्र/छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं 42 छात्राओं की निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच की गई। (English summary at the end)

खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा निःशुल्क विद्यालय स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, खातीपुरा में खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के दल डॉ. उषा संघी, नर्स ममता, लेबटेकनिसियन बाबूराज एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक भँवर लाल कुमावत द्वारा विद्यालय के कक्षा 5 से 12 तक 120 छात्र/छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं 42 छात्राओं की निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच की गई। 




दिनांक 3, 10, 11 अक्टूबर, 2013 को विद्यालय के कुल 120 छात्र/छात्राओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया जिसमें लगभग 23 बच्चों का उनकी उम्र के अनुसार बहुत कम वजन के पाये गये। स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय मेे 7 आँखों के लिए, 1 दांतों के लिए, 3 जांच करवाने के लिए, 3 कान के लिए एवं 4 सामान्य के लिए खेजडी स्वास्थ्य केन्द्र पर रैफर किया गया। ताकि इन बच्चों की जांच करवा कर इनका इलाज करवा सके। 




दिनांक 3 अक्टूबर, 2013 को विद्यालय में खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के लेबटेकनिसियन बाबुराज एवं स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने 42 छात्राओं का निःशुल्क हिमोग्लोनि जांच की गई। जिसमें विद्यालय की 4 छात्राओं को गंभीर खून की कमी पाई गई। प्रधानाध्यापक को बताया गया कि इन छात्राओं पर लगातार ध्यान रखने की जरूरत है एवं कृपया इन छात्राओं के परिवारजनों को बुलाकर समझावे और खान-पान में परिवर्तन करने की जरूरत है। इन 4 छात्राओं को खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा प्रोटिन सिरप, आईरन की गोलिया भी दी गई। 


विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं को स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान दवाईया भी निःशुल्क दि गईं है और वर्ष 2013-14 में विद्यालय को कोई भी बच्चा बिमार हो जाता है तो वह बच्चा प्रधानाध्यापक जी के पास एक रेफरल स्लिप दी गई वह रेफरल स्लिप लेकर खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र आता है तो उसका ईलाज निःशुल्क किया जायेगा। 

3, 10, 11 October 2013: Medical check-up of 120 students of class 5 to 12 at Bal Vidya Mandir Senior Secondary School, Khatipura village, as well as hemoglobin checking of 42 adolescent girls. 23 children were underweight and 4 girls severely anemic. Protein syrup and medicines were freely distributed; some were referred for further treatment to the Health Centre. Dr. Usha Sanghi, sister Mamta, lab technician Baby Raj and school educator Bhanwar Lal were in attendance.

  
भँवर लाल कुमावत
 (कार्यक्रम समन्वयक)

No comments:

Post a Comment