Monday 7 October 2013

1 अक्टूबर, 2013 को सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के लगभग 200 छात्र/छात्राओं को फर्स्ट एड स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यशाला (English summary at the end)

खेजड़ी सर्वोदय सामान्य स्वास्थ्य एवं आई केयर सेन्टर

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर की ओर से विद्यालयों में चल रहे स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिनांक 1 अक्टूबर, 2013 को प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक जगतपुरा से 20 किलोमीटर दूर स्थित भूरथल गांव के ग्राम पंचायत भवन में राजकीय माध्यमिक विद्यालय भूरथल एवं अर्प्रित चिल्ड्रन एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, कानडवास के कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 200 छात्र/छात्राओं के साथ स्वास्थ्य फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यशाला का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें डॉ. किरण टण्डन, स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने फर्स्ट एड प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य के बारे अनेक जानकारीयां दी गई।

डॉ. किरण टण्डन ने कार्यषाला में बच्चों के साथ 2-2 अध्यापकगणों ने भी फर्स्ट एड प्रषिक्षण का आनन्द लिया। बच्चों ने डॉक्टर द्वारा बताये गये प्रयोग करके आंनद लिया एवं उसे प्रेक्टीकल रूप करके भी देखा। डॉक्टर ने सभी छात्र/छात्राओं को एक साथ मानव डम्मी के जरिये कैसे फर्स्ट एड दिया जाये एवं घायल व्यक्ति को कैसे बचाया जाये इसके बारे मंे अवगत कराया गया। 


डॉ. किरण टंडन ने निम्न जानकारी विधिवत रूप से पावर पाईंट प्रस्तुति करके व प्रेक्टीकल रूप करके दिखाया व अन्य जानकारी भी दी गई जैसे मानव डम्मी के जरिये बताया कि हमारा शरीर का कार्य एवं हडडी टुटने पर कैसे अस्पताल पहुचांया जाये और हडडी टूटने पर प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाये। पेट दर्द, नकसीर आना, दिल का दौरा पड़ना, कुत्ते, बन्दर व अन्य जानवर के काटने पर क्या प्राथमिक उपचार करे उसके बारे में बताया गया, मिर्गी के दोरे आने पर क्या करना, बेहोशी की हालत मे क्या करना, उन कारणों से प्रभावित होने से कैसे बचाना है अन्य जानकारी दी गई।

जहरिले जानवर के काटने पर क्या करना चाहिये, आग से जलना, पानी में डूबने, बिजली का झटका लगने पर रोगी को क्या प्राथमिक उपचार दे सकते है उसके बारे में बताया गया, स्वशन क्रिया के माध्यम से कैसे दुर्घनाग्रस्त व्यक्ति को बचाया जा सकता है डम्मी द्वारा बेहोष व्यक्ति को कृत्रिम श्वास देकर आप उसे होष में लाना बताया गया, कैसे आप किसी व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दे कर उसे सुरक्षित अस्पताल पहुंचाकर उसको जीवनदान दे सकते है, पी.सी.बी.आर. के जरिये दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को कैसे बचाया जाये इसके बारे जानकारी दी गई, इत्यादि के बारे जानकारी दी गई एवं सड़क दूर्घटना को लेकर एक विडियों भी दिखाया गया जिसमें दुर्घटना व्यक्ति को कैसे बचाये एवं हमारी जिम्मेदारी क्या होती है एवं दुर्घटना व्यक्ति को कैसे सी.पी.सी.आर. दिया जाता हैं। 

विद्यालय के बच्चों के लिए फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत भूरथल के सरपंच साहब ने अपनी ग्राम पंचायत का हॉल दिया गया जिसका खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र धन्यवाद देता है।  









1 October 2013: On the same morning first aid training classes were held for the students of 9th and 10th class at Government Secondary School, Burthal ( 110 students) and later for 90 students of Arpit Children Academy Senior Secondary School , Kanadwas of classes 9 to 12. These trainings were held in the building of the Panchayat (local government) at Burthal. 


 भँवर लाल कुमावत
(कार्यक्रम समन्वयक)

No comments:

Post a Comment