Friday 13 December 2013

खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से दिगंतर उच्च माध्यमिक विद्यालय, भावगढ़ में स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। (English Summary at the end)

दिनांक 11 दिसम्बर, 2013 को प्रातः 10 बजे से दिगंतर उच्च माध्यमिक विद्यालय, भावगढ़ में खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के बेनर तले विद्यालय के छात्र/छात्राओं के लिए स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर गुंज संस्थान के लोकेश एवं 5 कलाकारो द्वारा नुक्कट नाटक का आयोजन किया गया।







कार्यक्रम की शुरूआत गुंज  संस्थान के कलाकारो ने गणेश गीत के साथ की। नुक्कड नाटक के कलाकारो द्वारा सभी छात्र छात्राओं को गीतों के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना, रोड़ एक्सीडेन्ट, प्रोटिन, विटामिन, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं अन्य जानकारीयां दी गई एवं सवाल जवाब किये एवं विद्यालय के बच्चों द्वारा कविताओं की प्रस्तुति भी हुई जो बहुत सुन्दर ढंग से प्रस्तुत की गई। 





दिगंतर विद्यालय के लगभग 400 छात्र/छात्राओं एवं विद्यालय के सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं ने नुक्कड नाटक का आनंद प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में दिंगतर विद्यालय के अध्यापक द्वारा गुंज संस्था के कलाकारो को धन्यवाद दिया।








11th December 2013: Artists giving a performance about different aspects of Health at the Digantar Senior Secondary School, Bhavgarh village, 8km to the east of the Health Centre. Attendance: 400 students and teachers. There was good interaction about nutrition, personal hygiene, prevention of accidents at home, school and on the road.

भँवर लाल कुमावत जी.जे. उन्नीथान
कार्यक्रम समन्वयक मानद निदेशक

No comments:

Post a Comment