खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर के डॉ. प्रेम शेखावत, डॉ. उषा संघी, नर्स ममता, लेबटेकनिसियन बाबूराज एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक भँवर लाल कुमावत द्वारा विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक 135 छात्र/छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं 35 छात्राओं की निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच की गई।
दिनांक 21, 22, 28 नवम्बर 2013 को नवज्योति पब्लिक स्कूल, उदयपुर गिलारिया के 135 छात्र/छात्राओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया। जिसमें लगभग 45 प्रतिशत बच्चों का उनकी उम्र के अनुसार कम वजन के पाये गये। विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं को स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान बच्चों लगभग 90 बोतल प्रोटिन सिरप, जुखाम, बुखार, पेट, कान, आंख, दांत आदि के लिए लगभग 69 बच्चों को निःशुल्क दवाईया भी दि गईं है।
स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय के 7 आँखों के लिए, 4 दांतों के लिए, 1 कान के लिए एवं 4 सामान्य के लिए खेजडी स्वास्थ्य केन्द्र पर रैफर किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक को लिखित पत्र द्वारा कहा गया कि इन सभी बच्चों को परिवारजन के साथ स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजने का प्रयास करे।
वर्ष 2013-14 में विद्यालय को कोई भी बच्चा बिमार हो जाता है तो वह बच्चा प्रधानाध्यापक जी के पास एक रेफरल स्लिप दी गई वह रेफरल स्लिप लेकर खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र आता है तो उसका ईलाफ निःशुल्क किया जायेगा।
21, 22, and 28 November 2013: Medical check-up of 135 children of class 1 to 8 at Navjyoti
Public School, Udaipur Gilaria, as well as hemoglobin checking of 35 adolescent
girls. Most children were underweight. Dr. Prem Shekhawat and Dr. Usha Sanghi,
sister Mamta, lab technician Baburaj and health educator Bhanwar Lal were in
attendance. . Medicines and 90 bottles of protein syrup were distributed
freely. 69 children were given medication for various diseases and several were
referred to come to the Health Centre for further treatment.
भँवर लाल कुमावत जी.जे.उन्नीथान
(कार्यक्रम समन्वयक) (मानद निदेशक)
No comments:
Post a Comment