खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर की ओर से विद्यालयों में चल रहे स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिनांक 17 सितम्बर, 2013 को प्रातः 9 बजे से प्रातः 11.45 बजे तक जगतपुरा से 13 किलोमीटर दूर स्थित दांतली गांव के बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 350 छात्र/छात्राओं के साथ स्वास्थ्य फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यशाला का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें डॉ. किरण टण्डन, डॉ. सुनिता शर्मा, नर्स प्रसन्ना व स्वास्थ्य समन्वयक भँवर लाल कुमावत ने फस्र्ट एड एवं स्वास्थ्य के बारे अनेक जानकारीयां दी गई।
कार्यशाला में बच्चों के साथ अध्यापकगणों ने सवाल-जवाब करके फर्स्ट एड प्रशिक्षण आनन्द लिया। बच्चों ने डॉक्टर द्वारा बताये गये प्रयोग करके आंनद लिया एवं उसे प्रेक्टीकल रूप करके भी देखा। डॉक्टर ने सभी छात्र/छात्राओं को एक साथ मानव डम्मी के जरिये कैसे फर्स्ट एड दिया जाये एवं घायल व्यक्ति को कैसे बचाया जाये इसके बारे में अवगत कराया गया।
डॉ. सुनीता शर्मा ने बच्चों व मानव शरीर की मुख्य बिमारीयों के बारे में अवगत कराया। डॉ. किरण टंडन ने पावर पाइंट के जरिये व मानव डम्मी के जरिये बताया कि हमारा शरीर का कार्य एवं हडडी टुटने पर कैसे अस्पताल पहुचांया जाये और हडडी टूटने पर प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाये।
डॉ. सुनीता शर्मा ने निम्न प्रकार की जानकारिया दी जैसे मानव शरीर की संरचना के बारे में, शरीर को किस प्रकार स्वच्छ रख सकते है, पेट दर्द, नकसीर आना, दिल का दौरा पड़ना, नाक, श्वास, मस्तिष्क, हदय की बिमारियांे व उपचार के बारे जानकारी दी गई, सांप, जानवर, कुत्ते, बन्दर व अन्य जानवर के काटने पर क्या प्राथमिक उपचार करे उसके बारे में बताया गया, मिर्गी के दोरे आने पर क्या करना, बेहोशी की हालत मे क्या करना, उन कारणों से प्रभावित होने से कैसे बचाना है अन्य जानकारी दी गई।
डॉ. किरण टंडन ने अपने सत्र में निम्न जानकारी विधिवत रूप से पावर पाईंट प्रस्तुति करके व प्रेक्टीकल रूप करके दिखाया व अन्य जानकारी भी दी गई जैसे जहरिले जानवर के काटने पर क्या करना चाहिये, आग से जलना, पानी में डूबने, बिजली का झटका लगने पर रोगी को क्या प्राथमिक उपचार दे सकते है उसके बारे में बताया गया, स्वशन क्रिया के माध्यम से कैसे दुर्घनाग्रस्त व्यक्ति को बचाया जा सकता है डम्मी द्वारा बेहोश व्यक्ति को कृत्रिम श्वास देकर आप उसे होश में लाना बताया गया, कैसे आप किसी व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दे कर उसे सुरक्षित अस्पताल पहुंचाकर उसको जीवनदान दे सकते है, पी.सी.बी.आर. के जरिये दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को कैसे बचाया जाये इसके बारे जानकारी दी गई, इत्यादि के बारे जानकारी दी गई।
बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय दांतली के बच्चों द्वारा बनाई गई पेन्टिग खेजड़ी सर्वोदय स्वास्थ्य एवं आई केयर सेन्टर को भेंट की। बच्चों ने बडे ही आनन्द पूर्वक कार्याशाला का आंनंद उठाया एवं बच्चों का कहना था कि उन्हें आज बहुत अच्छी-अच्छी जानकारियां सिखने को मिली है। क्योंकि गांव में कोई घटना घटित होती है तो जानकारी अभाव न होने के कारण घायल व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है और शिक्षा का अभाव न होने के कारण झाड-फूक वालो के पास ले जाया जाता है।
भँवर लाल कुमावत
कार्यक्रम समन्वयक
No comments:
Post a Comment