Sunday 6 April 2014

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर ने विविध संस्थान में जगतपुरा की कृष्णपुरी कच्ची बस्ती के 57 बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया एवं मुफ्त दवाईयां भी दी गई।

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर के ‘‘विद्यालय स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम’’ के तहत विविध संस्थान, कृष्णपुरी कच्ची बस्ती जगतपुरा के बच्चों का खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया। 




1 मार्च, 2014 में खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर दल से डॉ. उषा संघी, डॉ. प्रेम शेखावत, सिस्टर प्रसन्ना एवं विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक भँवर लाल कुमावत विविध संस्थान के कार्यालय कृष्णपुरी कच्ची बस्ती पहुंचे। चिकित्सक दल ने बच्चों को बारी-बारी से बुलाकर उनकी लम्बाई, वजन व आंख की जाँच की और बच्चों से उनकी बीमारियों के बारे में पूछकर पता लगाया। चिकित्सकों ने रोग ग्रस्त बच्चों को मुफ्त दवा दी। इन बच्चों में दाद-खुजली, खांसी-जुकाम, सिर दर्द, पेटदर्द, जैसी सामान्य शिकायतें मिली। स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान विविध संस्थान के प्रतिनिधियों ने चिकित्सा टीम को धन्यवाद दिया। 


स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान 57 बच्चों के स्वास्थ्य प्रशिक्षण कर उन्हें  चिकित्सकीय परामर्श और मुफ्त दवा दी गई। लगभग 40 प्रतिशत बच्चों का उनकी उम्र के अनुसार कम वजन के पाये गये। 8 बच्चों को खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र पर रैफर किया गया। जिसमें 1 आँखों, 1 सामान्य, 4 टेस्ट (जांच), खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र रेफर किया गया एवं 2 बच्चो को एस.एम.एस. अस्पताल रेफर किया गया। 





भँवर लाल कुमावत
कार्यक्रम समन्वयक

No comments:

Post a Comment