Monday 7 April 2014

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर ने भास्कर पब्लिक स्कूल के 66 बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं हिमोग्लोबिन टेस्ट किया एवं मुफ्त दवाईयां भी दी गई।

खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर के ‘‘विद्यालय स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम’’ के तहत भास्कर पब्लिक स्कूल, खातीपुरा रेल्वे स्टेशन के सामने, राजीव गांधी नगर, जयपुर के बच्चों का खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया। 



दिनांक 20, 21 मार्च, 2014 में खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर दल से डॉ. प्रेम शेखावत, सिस्टर प्रसन्ना, ममता एवं विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक भँवर लाल कुमावत भास्कर पब्लिक स्कूल पहुंचे। चिकित्सक दल ने बच्चों को बारी-बारी से बुलाकर उनकी लम्बाई, वजन और आंखों की जांच की व अन्य संबंधी रोगों का परामर्श दिया।  चिकित्सक ने रोग ग्रस्त बच्चों को मुफ्त दवाइयां दी। इन बच्चों में खांसी-जुकाम, सिर दर्द, पेटदर्द एंव आँख जैसी सामान्य शिकायतें मिली। 

स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान 66 बच्चों के स्वास्थ्य प्रशिक्षण कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श और मुफ्त दवा दी गई। लगभग 30 प्रतिशत बच्चों का उनकी उम्र के अनुसार कम वजन के पाये गये। 5 बच्चों को खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र पर रैफर किया गया। जिसमें 4 सामान्य खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र रेफर किया गया एवं 1 बच्चे को जयपुरिया हॉस्पीटल में रेफर किया गया। 

दिनांक 20 मार्च, 2014 को खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र के लेबटेनिशियन बाबू राज नायर एवं भंवर लाल कुमावत ने विद्यालय की 16 छात्राओं को हिमोग्लोबिन टेस्ट निःशुल्क किया गया। जिसमें एक छात्रा को बहुत कम मात्रा में हिमोग्लोबिन पाया गया टेस्ट के दौरान। जिसको तुरन्त उसके परिवारजनों को बुलवा कर खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र में रेफर किया गया।




भँवर लाल कुमावत
कार्यक्रम समन्वयक

1 comment:

  1. Hi! Thanks for Sharing Nice Article. Here I want to share About Homeopathy Treatment for Infertility Problems. Homeocare International will Provide Successful Treatment for Infertility . more Details Visite here: https://www.homeocare.in/

    ReplyDelete