Tuesday 4 March 2014

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 256 रोगियों ने परामर्श लिया और 15 लोगों ने आँखों के निःशुल्क ऑपरेशन करवाये ।

On 23rd February 2014 a multi speciality camp was organised at the Health Centre itself. Extensive publicity done in the neighbourhood brought 256 patients to the camp. The major no. of patients was for eye treatment. Subsequently 15 patients were provided free operations for cataract.The laboratory provided 48 free investigations; free medicines were handed out; a cancer awareness camp was held and 24 women were investigated for breast cancer..

 दिनांक 23 फरवरी, 2014 को खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर, टोडीरमजानीपुरा, जगतपुरा जयपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ गांव, ढाणियों, कॉलोनीयों 256 लोगों ने अपने स्वास्थ्य के बारे में परामर्श लिया।

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में निम्न विशेषज्ञों द्वारा जाँच, परामर्श सुविधा दी गई:-

  • फिजिशियन (हदय एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ) - डॉ. हनुमान सिंह, डॉ. प्रेम शेखावत नें 63 रोगीयों को परामर्श दिया। 
  • स्त्री रोग विशेषज्ञ - डॉ. अरूणा कँवर ने 12 महिलाओं को परामर्श दिया। 
  • नेत्र रोग विशेषज्ञ - डॉ. अपूर्व कोटिया ने 120 रोगियो को परामर्श दिया एवं 15 रोगियों को मोतियाबिन्द के ऑपरेशन किये गये। 
  • नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ - डॉ. रितु गुप्ता ने 33 रोगियों को परामर्श दिये। 
  • दन्त रोग विशेषज्ञ - डॉ. संजय गुप्ता नें 29 रोगियों को परामर्श दिये। 
  • डॉ. सुभाष मोटवाल एवं डॉ. कोटवाल (कैंसर रिलीफ सोसायटी, एस.एम.एस. हॉस्पीटल) 
  • डॉ. सुमन गहलोत एवं कोशिश संस्थान (Mastectomy Association of India, Jaipur) के 3 वॉलियन्टरी सदस्यों द्वारा की गई जिसमें ब्रेस्ट कैंसर के 24 महिलाओं की जांच की गई जिसमें 2 महिलाओं रैफर किया गया। 

कैम्प के दौरान 214 रोगियों को मुफ्त दवाईयां दी गई एवं 48 रोगियों की जांच निःशुल्क की गई औरं 15 मोतिया बिन्द के ऑपरेशन निःशुल्क किये गये।









चिकित्सा शिविर को सहयोग: रोमा बक्शी मेमोरियल फण्ड द्वारा किया गया। 


        
  








































































भँवर लाल कुमावत
कार्यक्रम समन्वयक

1 comment:

  1. Hi! Thanks for Sharing Nice Article. Here I want to share About Homeopathy Treatment for Back pain Problems. Homeocare International will Provide Successful Treatment for Back pain . more Details Visite here: https://www.homeocare.in/

    ReplyDelete