खेजड़ी
सर्वोदय जनरल हैल्थ
एवं आई केयर
सेन्टर द्वारा डॉ. प्रेम
शेखावत, स्वास्थ्य समन्वयक भँवर
लाल कुमावत द्वारा
निःशुल्क स्वास्थ्य प्रषिक्षण दिनांक
15 व 17 जुलाई 2015 को रामदास
पब्लिक स्कूल, इन्दिरा गाधी
नगर के कुल
64 छात्र/छात्राओं का किया
गया। जिसमें 10 बालिकाओं
का हिमोग्लोबिन जांच
भी निःशुल्क की
गई। इन बच्चों
में लगभग 50 प्रतिशत
बच्चों का उनकी
उम्र के अनुसार
कम वजन के
पाये गये। स्वास्थ्य
प्रशिक्षण के दौरान
विद्यालय के बच्चों
में आँखों, दांतों,
कान एवं सामान्य
बिमारियों के लिए
रैफर किया गया।
एक बच्चे को
आंखो के लिए
चष्मा निःषुल्क दिया
गया। विद्यालय के
सभी छात्र/छात्राओं
को स्वास्थ्य प्रशिक्षण
के दौरान दवाईया
भी निःशुल्क दि
गईं है।
भँवर
लाल कुमावत जी.जे. उन्नीथान
कार्यक्रम
समन्वयक मानद
निदेषक
No comments:
Post a Comment