खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर पिछले 17 वर्षों से सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण निःशुल्क करता आ रहा है। दिनांक 25, 26 जुलाई एवं 1 अगस्त माह 2013 को जगतपुरा, जयपुर से 15 किलोमीटर दूर स्थित भूरथल गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के 133 बच्चों का खेजडी स्वास्थ्य केन्द्र की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं 74 छात्राओं को हिमोग्लोबिन की जांच की गई।
डॉ. सुनिता शर्मा, डॉ. प्रेम शेखावत एवं डॉ. ललित मोहन पारिक, नर्स प्रसन्ना, ममता एवं लेबटेकनिशियन बाबूराज एवं स्वास्थ्य समन्वय भँवर लाल कुमावत द्वारा बच्चों की वजन, ऊँचाई, आँखों की दृष्टि जांची गई एवं लगभग 45 प्रतिशत बच्चों का कम वजन पाया गया। जिन बच्चों को सर्दी, जुकाम, सिर दर्द, पेट दर्द, कान, आँख, त्वचा, पेट सम्बन्धी बिमारियां पाई गई उन सभी बच्चों निःशुल्क दवाईयां विद्यालय में दी गई एवं जो ज्यादा गंभीर बिमारी से ग्रसित बच्चें पाये गये उन बच्चों खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र में रेफर किया गया। जहां सभी बच्चों का मुफ्त ईलाज किया जायेगा। विद्यालय के 133 छात्र / छात्राओं में से 7 आंखों के लिए, 5 दांतों के लिए, 2 टेस्ट करवाने के लिए, 1 कान के लिए रेफर किया गया।
खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय भूरथल की 12 वर्ष से ऊपर की 74 छात्राओं का हिमोग्लोबिन की निःशुल्क जाँच की गई। सभी छात्राओं को एक पीले रंग का हिमोग्लोबिन कार्ड दिया गया जिसमें लिखा गया कि जांच के दौरान छात्रा का कितना हिमोग्लोबिन है एवं कम हिमोग्लोबिन होने पर क्या-क्या करना चाहिऐ। हिमोग्लोबिन जांच के दौरान 11 छात्राओं को गंभीर खून की कमी पाई गई। जिन-जिन छात्राओं को खून की कमी पाई गई उन सभी छात्राओं को आईरन फोलिक एसिड एवं प्रोटिन सिरप निःशुल्क दि गई एवं जिन छात्राओं मे ज्यादा खून की कमी पाई गई उन सभी छात्राओं के परिजनों को विद्यालय में बुलाकर सभी को समझाया गया कि छात्राओं के भोजन मे सुधार करने की जरूरत है और इनको निरतंर एक माह तक आईन फोलिक एसिड दवाईयां खिलाने की जरूरत है।
खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की टीम ने जिन छात्राओं को खून की ज्यादा कमी पाई गई जांच के दौरान उन 11 छात्राओं का एक हफ्ते बाद दूबारा फोलोअप किया गया एवं आईरन फोलिक एसिड गोलियां एवं पीने के लिए प्रोटीन सिरप दी गई। खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की टीम द्वारा जिन छात्राओं का हिमोग्लोबिन कम पाया गया है उन छात्राओं का एक महिने बाद फोलोअप किया जायेगा।
July-August 20013:
During these months 133 students
were examined at Govt. Secondary School, Burthal and 74 adolescent girls were
checked for hemoglobin. 45% children were under weight and 11 students were severely anemic. Dr. Sunita
Sharma, Dr. Prem Shekhawat, Dr. L.M. Pareekh, sister Prasanna, Mamta, lab
technician Baburaj and school educator Bhanwar Lal were in attendance. Dr. Prem
Shekhawat later conducted a follow up of the 11 anemic girls to check the
efficacy of the folic acid tablets and other treatment.
भँवर लाल कुमावत
एस.एच.पी. समन्वयक
BLK : 2/8/2013
No comments:
Post a Comment