खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर पिछले 18 वर्षों से सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण निःशुल्क करता आ रहा है। दिनांक 25, 26, 28 अगस्त माह 2014 को जगतपुरा, जयपुर से 15 किलोमीटर दूर स्थित भूरथल गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के 124 बच्चों का खेजडी स्वास्थ्य केन्द्र की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं 57 छात्राओं की हिमोग्लोबिन की जांच की गई।
डॉ. प्रेम शेखावत एवं डॉ. उषा संघी, नर्स ममता एवं लेबटेकनिशियन बाबूराज एवं स्वास्थ्य समन्वय भँवर लाल कुमावत द्वारा बच्चों की वजन, ऊँचाई, आँखों की दृष्टि जांची गई एवं लगभग 55 प्रतिशत बच्चों का कम वजन पाया गया। जिन बच्चों को सर्दी, जुकाम, सिर दर्द, पेट दर्द, कान, आँख, त्वचा, पेट सम्बन्धी बिमारियां पाई गई उन सभी बच्चों निःशुल्क दवाईयां विद्यालय में ही दी गई एवं जो ज्यादा गंभीर बिमारी से ग्रसित बच्चें पाये गये उन बच्चों खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र में रेफर किया गया। जहां सभी बच्चों का मुफ्त ईलाज किया जायेगा। विद्यालय के 124 छात्र/छात्राओं में से 5 आंखों के लिए, 1 कान के लिए, 6 सामान्य फोलोअप के लिए एवं 2 छात्राओं को गंभीर हिमोग्लोबिन की कमी होने के कारण रेफर किया गया।
खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय भूरथल की 12 वर्ष से ऊपर की 57 छात्राओं का हिमोग्लोबिन की निःशुल्क जाँच की गई। सभी छात्राओं को एक पीले रंग का हिमोग्लोबिन कार्ड दिया गया जिसमें लिखा गया कि जांच के दौरान छात्रा का कितना हिमोग्लोबिन है एवं कम हिमोग्लोबिन होने पर क्या-क्या करना चाहिऐ। हिमोग्लोबिन जांच के दौरान 5 छात्राओं को खून की कमी पाई गई।
जिन-जिन छात्राओं को खून की कमी पाई गई उन सभी छात्राओं को आईरन फोलिक एसिड एवं प्रोटिन सिरप निःशुल्क दि गई एवं जिन छात्राओं मे ज्यादा खून की कमी पाई गई उन सभी छात्राओं के परिजनों के साथ खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र आने को कहा गया। छात्राओं के भोजन मे सुधार करने की जरूरत है और इनको निरतंर एक माह तक आईन फोलिक एसिड दवाईयां खिलाने की जरूरत है। खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की टीम ने जिन छात्राओं को खून की ज्यादा कमी पाई गई उनकी जांच के दौरान उन 5 छात्राओं का 10 दिन बाद दूबारा फोलोअप किया जायेगा। खेजड़ी स्वास्थ्य केन्द्र की टीम द्वारा जिन छात्राओं का हिमोग्लोबिन कम पाया गया है।
Free
school health check up/hemoglobin test at Government Secondary School, Burthal
(15 km east of the Health Centre) August 2014.
Since the last 18
years our Khejri General Health and Eye Care Centre has been providing free
medical check-ups and treatment at both Government and private schools in our
area.
On 25th,
26th, 28th August 2014 we went 15 km to Burthal village
and examined 124 students and checked the hemoglobin of 57 adolescent girls. Dr.
Prem Shekhawat and Dr. Usha Sanghi, extensively examined the children and
prescribed medicines, where needed. Sister Mamta, lab technician Babu Raj and school
health coordinator Bhanwar Lal Kumawat were busy checking the children's
height, weight and vision.
Almost 55% of the
children were below standard Indian weight. Children suffering from cold,
cough, headache, stomach ache, ear ache, eye and skin problems were provided on
the spot free medicines. Those showing more serious deficiencies and illnesses
were referred to come to the Khejri Health Centre for further free
investigations and treatment (5 for eye, 6 General Follow-up examinations, 1
for ENT and 2 Hemoglobin low).
All 57 girl students
who were examined for hemoglobin were provided a card with their rating plus detailed
advice as to how to increase their hemoglobin and what causes anemia. 5
students had severe low hemoglobin: <7 iron folic acid and protein/vitamin
syrup were provided free of cost to these students to start with for 1 month.
Their parents were called to the school and the doctor explained to them the
danger of anemia and how to increase the girls’ diets.
भँवर लाल कुमावत
एस.एच.पी. समन्वयक