आज दिनांक 23 जुलाई 2013 को खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर के द्वारा सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में स्वास्थ शिक्षा कार्यक्रम शुरू हुआ। आज दिनांक 23 जुलाई 2013 को बाल भारती पब्लिक सीनियर सैकण्डरी विद्यालय, दांतली गांव के कक्षा 9 के 54 छात्र/छात्राओं एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भूरथल के 50 छात्र/छात्राओं को खेजड़ी हैल्थ सेन्टर द्वारा ‘‘स्वास्थ्य शिक्षा अभ्यास पुस्तिका व कार्य पुस्तिका’’ निःशुल्क प्रदान की गई।
खेजड़ी सर्वोदय जनरल हैल्थ एवं आई केयर सेन्टर के द्वारा एल.सी.डी. विडियों प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम के समन्वयक श्री भँवर लाल कुमावत द्वारा बाल भारती पब्लिक सीनियर सैकण्डरी विद्यालय, दांतली गांव के कक्षा 9 के 54 छात्र/छात्राओं एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भूरथल के 50 छात्र/छात्राओं को पर्यावरण, हाथ धोने की प्रक्रिया, साफ-सफाई, दांतो की सफाई, आंखो की देखभाल, सन्तुलित भोजन, टीकाकरण, उम्र के अनुसार बच्चे का विकास के बारे पता लगाना व सामान्य बिमारियों के बारे में बताया गया। विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने खूब रूची लेकर विडियों देखे और सवाल जवाब भी किये गये। बच्चों को अपने परिवार में माता-पिता, बडे भाई-बहन, आस-पडौसी की भूमिका बताई गई कि किस तरह बच्चें का घरेलू वातावरण से स्वास्थ्य भूमिका क्या रहती है।
छात्र/छात्राओं से बातचीत के दौरान यह भी बताया गया कि जो आपको विद्यालय में स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से सिखाया जा रहा है वह आप अपने दोस्तो, माता-पिता, आस-पडोस व अन्य व्यक्तियों को भी इसकी जानकारी देकर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें ।
23 July 2013: Health education was started in Govt.
Secondary School Burthal and Bal Bharati Senior Secondary School, Dantli for 9th
class students (total 104). Ten lessons were given during the rest of July and
August with the help of our text book , workbook, videos, etc.
भँवर लाल कुमावत
कार्यक्रम समन्वयक